logo-image

हाजीपुर की बेटी हनी प्रिया ने छठ के गाने से जीता लोगों का दिल

ऑल इंडिया सुपर वर्चुअल कंपटीशन की टॉप सिंगर जिसे बेहतरीन गायकी के लिए हरिहरन से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Updated on: 29 Oct 2022, 04:36 PM

Hajipur:

ऑल इंडिया सुपर वर्चुअल कंपटीशन की टॉप सिंगर जिसे बेहतरीन गायकी के लिए हरिहरन से भी सम्मानित किया जा चुका है. वैशाली की बेटी हनी प्रिया ने अपने मधुर स्वर में महापर्व छठ के गीत गाए हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. महापर्व छठ व्रत के आते ही भक्तिमय संगीत का वातावरण स्वतः ही बन जाता है. ठेकुआ की सोंधी-सोंधी खुशबू के बीच तमाम लोग बस आदित्य देव के महापर्व में लीन हो जाते हैं. छठ व्रती से लेकर हर एक व्यक्ति इस अलौकिक एहसास में डूब जाता है. महापर्व छठ में वैसे तो काफी कुछ महत्वपूर्ण है. खासकर नियमों के हिसाब से चलना बेहद जरूरी माना गया है, लेकिन इस माहौल में छठ गीतों का एक अपना स्थान है. जिसमें पहला नाम निश्चित तौर पर शारदा सिन्हा का आता है, जिसके बाद मैथिली ठाकुर सहित कई कलाकार है. जिन्होंने अपने-अपने अंदाज में इस भक्ति परंपरा को जीवंत रूप दिया है. 

इसी क्रम में वैशाली की बेटी हनी प्रिया भी छठ महापर्व के गीतों को अपनी मधुर ध्वनि में जीवंत एहसास दिला रही है. बता दें कि हनी प्रिया ने ऑल इंडिया सुपर सिंगर वर्चुअल कंपटीशन में टॉप किया था. उन्हें मशहूर सिंगर हरिहरन के द्वारा सम्मानित किया गया था, तब से हनी प्रिया खासा चर्चा में है. दसवीं क्लास में पढ़ने वाले अपने गीत के साथ छठ महापर्व के महत्व को बताया है. सबसे बड़ी बात है कि हनी प्रिया ने उन गीतों को लिया है, जो छठ महापर्व पारंपरिक गीत है, जिन्हें संगीत की दुनिया के कई मशहूर हस्तियों ने अपनी आवाज दी है. हनी प्रिया वैशाली जिला के हाजीपुर की रहने वाली बताई गई है. सोशल मीडिया पर हनी प्रिया के अच्छे खासे फैन फॉलोइंग भी है, जो इनके छठ गीतों की काफी तारीफ कर रहे हैं.

रिपोर्टर- दिवेश कुमार