सीवान में सीएम नीतीश कुमार की जय जयकार, मजदूरों की सालों पूरानी मांग पूरी

सीवान में सीएम नीतीश कुमार के एक आदेश से सूता मिल के मजदूर काफी खुश हैं. सालों से अपने बकाये वेतन का इंतजार कर रहे इन मजदूरों की आवाज आखिरकार सीएम ने सुन ली है.

author-image
Jatin Madan
New Update
siwan news

सूता मिल के मजदूर सालों से कर रहे थे मांग.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

सीवान में सीएम नीतीश कुमार के एक आदेश से सूता मिल के मजदूर काफी खुश हैं. सालों से अपने बकाये वेतन का इंतजार कर रहे इन मजदूरों की आवाज आखिरकार सीएम ने सुन ली है. जिसके बाद इनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अपने हक की मांग को लेकर सीवान के ये सूता मजदूर कई सालों से इंतजार में थे, लेकिन अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है. जिसकी खुशी इनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. दरअसल सीवान में सालों से राजनीतिक और जनप्रतिनिधियों के बेरूखी का शिकार होकर सूता मिल बंद हो गया था.

Advertisment

मिल में किए गए कामों के बकाया वेतन की मांग

अचानक मिल बंद होने से उसके कर्मचारी और वर्कर इस इंतजार में रहे कि कब मिल चालू होगी और उनका बकाया वेतन मिलेगा, लेकिन न मिल चालू हुई और न ही उनका वेतन मिला. हद तो तब हो गई जब मिल की बिल्डिंग को भी सरकार ने जमींदोज कर दिया और मिल की जगह पर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बना दिया गया. ऐसे में भूखमरी के शिकार मजदूरों ने धरना प्रदर्शन और सरकार को घेरने की कई बार कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. आखिरकार इन मजदूरों की भगवान ने सुन ली और बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी के अथक प्रयास से मिल के कर्मचारियों का बकाया वेतन देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री और उद्योग मंत्री को निर्देशित कर दिया.

यह भी पढ़ें : Massive fire : मुजफ्फरपुर में 40 घर जलकर राख, 5 साल की बच्ची जिंदा जली

सीएम के निर्देश के बाद मजदूरों में खुशी की लहर 

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के इस प्रयास की मिल के कर्मचारी और वर्करों ने तारीफ तो की. साथ ही सीएम के निर्देश से अब वे काफी खुश भी हैं. जिसे वे कुछ इस तरह से बयां भी कर रहे हैं. बहरहाल सीएम के इस आदेश से कर्मचारी और वर्कर खुश तो हैं ही. साथ ही अब वे इस इंतजार में है कि कब उनका बकाया वेतन मिले ताकि उनकी रूकी हुई जिंदगी दोबारा पटरी पर लौट सके.

रिपोर्ट : निरंजन कुमार

HIGHLIGHTS

  • सूता मिल के मजदूर सालों से कर रहे थे मांग 
  • मिल में किए गए कामों के बकाया वेतन की मांग
  • CM ने बकाया वेतन के भुगतान का दिया निर्देश
  • सीएम के निर्देश के बाद मजदूरों में खुशी की लहर 

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar cotton mill Bihar News Siwan News
      
Advertisment