बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह बोरिंग रोड पर एक शॉपिंग मॉल में अचानक आग भभक उठी। देखते ही देखते यह आग मॉल के एक बड़े हिस्से में फैल गई। जहां आग लगी है वहीं पास में ही पेट्रोल पंप है।
जानकारी के मुताबिक पटना के जीवी मॉल में शनिवार सुबह करीब 5 बजे भयानक आग लग गई। भीषण आग की खबर तुरंत दमकल को दी गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक आग ने मॉल के एक पूरे हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया। आग देखने के बाद सड़क पर भी लोगों की भीड़ लग गई।
दमकल की गाड़ियां फिलहाल आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अनुमान है कि करीब 10 दुकानों को आग ने चपेट में लिया है। फिलहाल नुकासन का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है लेकिन अंदाजन लाखों का नुकसान हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
और पढ़ें: दिल्ली में फिर पिटे स्वामी ओम, नाथूराम गोडसे जयंती में थे मुख्य अतिथि
और पढ़ें: सेक्स रैकेट में शामिल था बीजेपी लीडर, लड़कियों से जबरन करवाता था जिस्मफरोशी
Source : News Nation Bureau