Bride Took Groom Floor Test: बिहार में मार्च, 2016 से ही पूर्णरूप से शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके आए दिन प्रदेशभर से शराब पीकर ड्रामा करने तो शराब की तस्करी की खबरें आती रहती है. शराब पार्टी मामले में तो कई बड़े-बड़े पार्टी नेताओं का भी नाम सामने आ चुका है.
नशे की हालत में शादी के लिए पहुंचा दूल्हा
इस बीच प्रदेश के बेगूसराय से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां अपनी शादी में ही दूल्हा नशे में धूत बारात लेकर पहुंचा. पहले तो सारी रस्में होती गई, लेकिन जब दुल्हन ने दूल्हे को स्टेज पर चलने के लिए कहा तो वह सीधा चल तक नहीं पाया और स्टेज से गिर पड़ा.
दुल्हन ने ले लिया फ्लोर टेस्ट
यह देखते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह किसी शराबी से शादी नहीं करेगी. लड़कीवालों ने भी इस फैसले में अपनी बेटी का साथ दिया और शादी तोड़ दी. इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़के और उसके परिवारवालों को बंधक बना लिया. बंधक बनाकर शादी में जो खर्च हुआ, वह चुकाने की बात कही. दरअसल, यह पूरा मामला बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र का है. जहां भुल्ला महतो की शादी बुलबुल महतो से हो रही थी.
यह भी पढ़ें- पिया कमाने गए प्रदेश, प्रेमी संग भाग गई विवाहिता, एक गलती से हुआ भंडाफोड़
स्टेज पर ही गिर पड़ा दूल्हा
शादी के लिए बारात भी लड़की के घर पहुंच गई. दूल्हे पक्ष को नाश्ता पानी करवाया गया और फिर शादी की रस्में शुरू हुई. पहले तो लड़का कई बार लड़खड़ाता नजर आई. फिर जब शादी की रस्मों के लिए मंदिर में प्रणाम करने को कहा गया तो वह दीवार को प्रणाम करने लगा.
शराबी दूल्हे को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
इतना ही नहीं जयमाला के स्टेज पर ही दूल्हा लड़खड़ा कर गिर गया. शादी तोड़ने के बाद शराबी दूल्हे की जानकारी पुलिस को भी दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और नशे की हालत में धूत दूल्हे को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई. पुलिस पूछताछ में दूल्हे ने कबूल किया कि उसने नशे की गोली खाई है और वह पिछले कई सालों से नशे की गोली खाता है.