/newsnation/media/media_files/2025/04/17/l6HMIJ11VOScoMTiDBid.jpg)
Chief Minister Sports Gyanotsav 2025 Photograph: (news nation)
Chief Minister Sports Gyanotsav 2025: बिहार में पहली बार आयोजित 'मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025' क्विज प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय फाइनल गुरुवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली छात्रों में खेलों के प्रति ज्ञान और रुचि को बढ़ावा देना है. फाइनल मुकाबले का शुभारंभ रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया.
प्रतियोगिता के फाइनल में जेएनवी समस्तीपुर के ज़ैफ़ी जावेद और दीपांकर ने पहला स्थान हासिल किया. दूसरा स्थान सेंट कैरेंस स्कूल, पटना के अंबर सिन्हा और ईशा भूषा को मिला, जबकि सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा के न्याशा श्रीवास्तव और ऋषभ कुमार तीसरे स्थान पर रहे. मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.
कई वरिष्ठ रहे मौजूद
इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, पूर्व निदेशक संजय कुमार, एक्स्ट्रा सी के सीओओ राजनारायण, अमिताभ रंजन एवं क्विज मास्टर अनिकेत मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की खेल ज्ञान प्रतियोगिता पहली बार राज्य में आयोजित की गई है और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे बिहार से एक लाख से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों की भागीदारी और प्रदर्शन की भी सराहना की.राज्य स्तरीय फाइनल से पूर्व जिला स्तर पर ऑनलाइन और प्रमंडल स्तर पर ऑफलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. फाइनल मुकाबले में लिखित एवं स्टेज राउंड में प्रश्नोत्तरी हुई.
हरित पौधे देकर किया सम्मानित
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह प्रतियोगिता न सिर्फ छात्रों के बीच खेलों के प्रति रुचि जागृत कर रही है बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा दे रही है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है जिसने इस तरह की पहल की है. मनरेगा के तहत राज्य में खेल मैदानों का निर्माण हो रहा है, जिससे अन्य राज्य भी प्रेरणा ले रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग द्वारा एक्स्ट्रा सी के सहयोग से किया गया. मंच संचालन रेणु कुमारी ने किया और अतिथियों को हरित पौधे देकर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: Bihar : पर्यटन को उद्योग की तरह विकसित करने के लिए नीति में बदलाव