2024 लोकसभा चुनाव को अभी एक साल बचा है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से चुनावी उद्घोष कर दिया है. कभी दौरे के जरिए आर-पार तो कभी पोस्टर से पलटवार, सियासी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. बात करें बिहार की तो बीजेपी के सियासी दिग्गजों के दौरे के बाद असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री ने यहां सियासी तापमान हाई कर दिया है. जिसका नतीजा है कि अब JDU भी चुनाव से पहले वार-पलटवार के मैदान-ए-जंग में कूद पड़ी है और पोस्टर्स के जरिए विरोधियों को चुनौती दे रही है.
पोस्टर्स वार के जरिए मोदी पर वार
पटना में JDU दफ्तर के बाहर लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टर्स चुनावी शंखनाद के संकेत हैं. इस पोस्टर में प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार की तस्वीर है और निशाने पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पोस्टर्स में लिखा है जुमला नहीं, हकीकत. साथ ही पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम पर भी तंज कसा गया है. अब पोस्टर्स को लेकर JDU का कहना है कि ये पोस्टर स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि देश चाहता है कि सरकार वादों पर काम करे.
पक्ष और विपक्ष में वाक युद्ध शुरू
अब JDU के पोस्टर पर बिहार में एक बार फिर पक्ष और विपक्ष में वाक युद्ध शुरू हो गया है. पोस्टर के जरिए JDU ने बीजेपी को घेरा तो बीजेपी भी पलटवार करने में पीछे नहीं रही और आरोप लगाते हुए कह दिया कि JDU इन पोस्टर्स के जरिए अपना असली चेहरा ढकने की कोशिश कर रही है. क्योंकि JDU पर किसी को भरोसा नहीं है.
JDU Vs BJP
कभी गठबंधन के साथी रहे बीजेपी और JDU आर-पार के मूड में नजर आ रही है. चुनाव से पहले ये सियासी लड़ाई महागठबंधन VS विपक्ष के बजाय JDU VS बीजेपी की लड़ाई ज्यादा लगने लगी है. जहां दोनों ही दल मुखर होकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. अब इस पोस्टर वॉर और बयानबाजी का फायदा चुनाव में किस दल को कितना मिलता है, ये तो वक्त ही बताएगा.
रिपोर्ट : विकास कुमार
HIGHLIGHTS
- बिहार में सियासी दिग्गजों के दौरे
- पोस्टर्स वार के जरिए मोदी पर वार
- पक्ष और विपक्ष में वाक युद्ध शुरू
Source : News State Bihar Jharkhand