नीतीश मंत्रिमंडल में राजद रहेगा 'बड़े भाई' की भूमिका में, हम और कांग्रेस से भी बनेंगे मंत्री

बिहार में पांच दिन पूर्व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार का मंगलवार को विस्तार होगा.

बिहार में पांच दिन पूर्व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार का मंगलवार को विस्तार होगा.

author-image
Rashmi Rani
New Update
nitish and tejaswi

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में पांच दिन पूर्व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार का मंगलवार को विस्तार होगा. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कैबिनेट के 30 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में राजद का दबदबा रहने की उम्मीद है. मंत्रिमंडल में कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के भी शामिल होने की उम्मीद है. मंत्रिमंडल में राजद की ओर से लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को फिर से जगह मिलने की पूरी संभावना है, जबकि आलोक मेहता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा है. राजद कोटे से कार्तिक कुमार और समीर महासेठ के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisment

इधर, जदयू की बात करें तो माना जा रहा है कि राजग में शामिल जदयू कोटा के मंत्रियों में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है. विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, लेसी सिंह, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

कांग्रेस की ओर से अफाक अहमद और मुरारी गौतम के नाम की चर्चा है. हालांकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराजगी है. कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्रिमंडल में पांच पद की मांग कर रहे हैं. इधर निर्दलीय सुमित कुमार सिंह और हम की ओर से संतोष सुमन का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. मंत्रिमंडल में विभागों की बात की जाय तो सूत्रों का दावा है कि पिछली सरकार में भाजपा के कोटे वाले विभाग राजद को मिल सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष के लिए भी राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

इनपुट : आईएएनएस

Source : IANS

Bihar Politics Bihar News CM Nitish Kumar RJD JDU Bihar Government
      
Advertisment