/newsnation/media/media_files/2025/07/04/tejashwi-yadav-2025-07-04-20-58-21.jpg)
Tejashwi yadav Photograph: (social media)
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सदन में उनसे अभद्र व्यवहार किया गया है. तेजस्वी का कहना है कि उन्हें गालियां दी गईं हैं . तेजस्वी का दावा है कि उन्होंने कभी सीमाएं नहीं लांघी हैं. अगर उनके प्रति इतनी कटुता है तो वे अपना लाइसेंस हथियार देते हैं. वह मुझे मरवा दें. गुरुवार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के विधायकों के बीच मारपीट के बाद पनपे हालात के बाद तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में बातचीत के दौरान कहा.
कभी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि विधायक जनक सिंह ने उन्हें अपशब्द कहे हैं, उन्हें गालियां दी हैं. इस दौरान, 'मैंने कुछ नहीं कहा'. उन्होंने कहा कि कोई यह साबित कर दे. तेजस्वी ने आगे कहा कि राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया. अब यहां मुझे सदन में गालियां मिल रही हैं.
काले कपड़े पहनकर मानसून सत्र में भाग लिया
बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को चिंता जताई कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कारण चुनाव से पहले कई गरीब मतदाता अपने मताधिकार को खो सकते हैं. विपक्षी सदस्य विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि वे सरकार से अपील करते हैं कि इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम मतदाता सूची से न हटाया जाए. जिन गरीब और असहाय लोगों से चुनाव आयोग की ओर से कई तरह के दस्तावेज की डिमांड की गई है, उन्हें सहायता दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डील, पीएम बोले- देश के हर वर्ग के लिए ये समझौता लाभकारी होगा
ये भी पढ़ें:Free Trade Agreement: क्या होता है मुक्त व्यापार समझौता? ब्रिटेन के साथ हुए FTA से भारत को कैसे होगा फायदा
ये भी पढ़ें: Arogya Mandir: दिल्ली की रेखा सरकार का बड़ा ऐलान, राजधानी में खुलेंगे 1100 आरोग्य मंदिर