गोपालगंज जिले के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक, लेमिनेशन करने वाला मशीन और कई मोटरसाइकिल की चाभी जब्त की है. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा जिला में बढ़ते मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए एक SIT टीम की गठन की गई है. टीम लगातार मोटरसाइकिल चोरों पर नजर बनाकर रखी हुई है. इसी कड़ी में मीरगंज थाना अध्यक्ष विशाल आनंद को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भोजा हाता की ओर अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह चोरी की मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने की प्रयास कर रहे हैं.
4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में सोनू कुमार, अरविंद कुमार, और अर्जुन सिंह है. जो कि गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं तो वहीं सोनू कुमार यादव जो कि दलौदा थाना सिवान जिला का रहने वाला है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ करने के बाद इनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पूछताछ में हुए कई खुलासे
यह अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह इतने शातिर थे कि जिस मोटरसाइकिल को इन लोगों के द्वारा चोरी किया जाता था. उसका डुप्लीकेट कागज बनाकर बेच दिया जाता था. इन लोगों के पास जो लैपटॉप प्रिंटर और लेमिनेशन मशीन मिला है. इसका उपयोग इसी कार्य में ये लोग करते थे. पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने और कई खुलासे किए हुए हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और इन लोगों के निशानदेही पर और भी इस कार्य में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है.
रिपोर्ट - शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
HIGHLIGHTS
- मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
- 4 सक्रिय सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
- चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिल जब्त
Source : News State Bihar Jharkhand