बिहार के कटिहार में गुंडा बैंक गिरोह की दादागिरी फिर देखने और सुनने को आ रही है. इस बार गुंडा बैंक संचालक ने पेट्रोल पंप पर दो गाड़ियों से करीब 12 लोगों के साथ पहुंचकर पेट्रोल पम्प संचालक को धमकाने और रुपये लूट कर ले जाने का आरोप लगा है. पूरा मामला बरारी थाना क्षेत्र के भैस दियारा गांव स्थित मां लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के संचालक मनोज कुमार भगत का है. इन्होंने कहा कि वह पूर्णिया के कुछ लोगों से ब्याज में रुपये लिया था, जिसको वह लौटा भी चुका था लेकिन पूर्णिया से आए लोगों ने जबरन ब्याज के नाम पर पहले उससे हथियार के बल पर कुछ कागज में साइन करवा लिया. फिर पंप में बैंक भेजने के लिए रखे गए नगद 11 लाख 70 हजार रुपये जबरन लेकर चलते बने.
उन्होंने आगे कहा कि दर्जनों लोगो के साथ रुपयों से भरा बैग और लाइसेंसी रायफल समेत कारतूस पूर्णिया जिला के रहने वाले गुंडा बैंक संचालक रुद्र प्रताप सिंह दो वाहनों से लेकर चले गए. घटना की पुष्टि पेट्रोल पंप में काम करने वाले मैनेजर ने भी किया है. वहीं घटना के बाद से पेट्रोल पंप संचालक दहशत में होने की बात कहते हुए प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ जबरन उनसे लेकर गए रकम वापस करवाने की मांग कर रहे हैं. वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर मामला में अनुसंधान कर रही है.
Source : News State Bihar Jharkhand