बिहार : खीरा नहीं देने पर बदमाश ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या, मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने घायल गंगा महतो को अस्पताल में कराया भर्ती जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

स्थानीय लोगों ने घायल गंगा महतो को अस्पताल में कराया भर्ती जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिहार : खीरा नहीं देने पर बदमाश ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या, मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

goon-shooted-to-vegetable-vendor-due-to-not-giving-the-cucumber-police

बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ बदमाश ने सब्जी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश ने दुकानदार से रंगदारी के रूप में खीरे की मांग की. मना करने पर बदमाश ने दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला पर चकोर गांव निवासी गंगा महतो सब्जी बेचने का काम करता था. आज शाम 4 बजे के आसपास मटिहानी गांव के बदमाश दीपांशु कुमार बाइक से पहुंचा. दुकानदार से खीरा मांगा. दुकानदार ने जब खीरा देने से मना कर दिया तो दीपांशु ने कट्टे निकाल कर उसके सिर में गोली मार दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें - 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर लड़के की जमकर की पिटाई, मामला दर्ज

स्थानीय लोग जब तक घायल गंगा महतो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया तब तक उसकी मौत हो गई थी. बेगूसराय में लगातार अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को फिर एक बार रंगदारी में खीरा नहीं देने से नाराज अपराधी ने सब्जी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी गई है, लेकिन अभी तक अस्पताल में कोई भी थाने की पुलिस नहीं पहुंची है. हत्या से नाराज मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शहर के नगरपालिका चौक पर सड़क को जाम कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • बेखौफ बदमाश ने सरेराह दागी गोली
  • सब्जी विक्रेता के सिर में मारी गोली
  • अस्पताल ले जाते हुई मौत
Police bihar police Murder Bihar Begusarai
Advertisment