/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/17/maalgadi-88.jpg)
अधेड़ के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए. रेलवे ट्रैक को पार कर रहा अधेड़ ट्रैक पर ही गिर पड़ा और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. जब यह घटना आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना भभुआ रोड जीआरपी को दिया. सूचना देने के आधे घंटे बाद भी जब जीआरपी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए ग्रामीणों ने रिक्शा बुलाकर उसे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया. फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में घायल का उपचार किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में भू-माफियाओं का कहर, दुकान में घुसकर लूटे लाखों रुपये
बता दें कि अधेड़ व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, उसके हाथ और पैर में काफी गंभीर चोट आई है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया, लेकिन घायल अधेड़ व्यक्ति की पहचान नहीं होने के कारण वह अस्पताल में ही अभी इलाजरत है. घटनास्थल भभुआ रोड स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर है. जीआरपी के इस रवैये से लोगों में काफी नाराजगी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि डड़वा के पास जो भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर है. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. हम लोगों ने जीआरपी को इसकी सूचना भी दी, लेकिन आधे घंटे तक जीआरपी नहीं पहुंची.
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक डॉक्टर साहिल राज बताते हैं कि घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा 50-55 साल उम्र के व्यक्ति को लाया गया है. जिसके सर में काफी गंभीर चोट लगी है, दाहिना पैर भी टूट चुका है और शरीर पर भी कई चोट हैं. प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है, लेकिन उसके साथ कोई व्यक्ति नहीं होने के कारण उसे ले जाया नहीं जा सका है.
HIGHLIGHTS
- अधेड़ के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी
- मदद के लिए नहीं पहुंची जीआरपी
Source : News State Bihar Jharkhand