बिहार में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, मुगलसराय-हावड़ा मार्ग बाधित

बिहार के कैमुर जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी के कम से कम 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मुगलसराय-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बिहार में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, मुगलसराय-हावड़ा मार्ग बाधित

मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, मुगलसराय-हावड़ा मार्ग अवरुद्ध

बिहार के कैमुर जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी के कम से कम 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मुगलसराय-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।

Advertisment

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने रेल के पटरी से उतरने के कारण की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: बेंगलुरू के रिजॉर्ट पर IT का छापा, कांग्रेस बोली- बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्टेशनों पर कुछ रेलगाड़ियों को रोका गया, कई रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए और केवल एक एक्सप्रेस गाड़ी रद्द की गई। उन्होंने कहा, 'रेल यातायात सामान्य होने में कम से कम चार-पांच घंटे लगेंगे।'

पूर्वी मध्य रेलवे (ईएसआर) के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे कारनाश के पास हुई, जहां पटरी का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त था।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाक से कहा, ले जाओ आतंकी अबु दुजाना का शव

Source : IANS

train Derailment News in Hindi हावड़ा Mughalsarai बिहार Railway Line Bihar Hawrah मुगलसराय
      
Advertisment