बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर से दौड़ेंगी ये 11 जोड़ी ट्रेने

बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने फिर खुशखबरी दी है. दरभंगा-वाराणसी सिटी सहित 11 जोड़ी ट्रेनें को एक अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल (पूमरे) के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू

बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने फिर खुशखबरी दी है. दरभंगा-वाराणसी सिटी सहित 11 जोड़ी ट्रेनें को एक अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल (पूमरे) के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू

author-image
Rashmi Rani
New Update
railway

Indian Railway( Photo Credit : फाइल फोटो )

यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. ताकि उनको यात्रा करने में आसानी हो. बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने फिर खुशखबरी दी है. दरभंगा-वाराणसी सिटी सहित 11 जोड़ी ट्रेनें को एक अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल (पूमरे) के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है.

Advertisment

किन - किन ट्रेनों का हो रहा परिचालन शुरू

. 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस तीन अगस्त से हर बुधवार को दरभंगा से 20:57 बजे व 15552 वाराणसी सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस चार अगस्त से हर गुरुवार को वाराणसी सिटी से 09:25 बजे खुलेगी.

. 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस एक अगस्त से सोम, मंगल, बुध व गुरुवार को सिंगरौली से 06:05 बजे और 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस सोम, मंगल, बुध व रविवार को वाराणसी से 14:10 बजे खुलेगी.

. 03649 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज बक्सर से 06:20 बजे और 03650 बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल बनारस से 18:05 बजे खुलेगी.

. 03333 पं दीन दयाल उपाध्याय जं-सूबेदारगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज पं दीन दयाल उपाध्याय जं से 04:00 बजे व 03334 सूबेदारगंज-पं दीन दयाल उपाध्याय जं मेमू पैसेंजर स्पेशल सूबेदारगंज से 18:10 बजे खुलेगी.

. 03381 गया-डेहरी मेमू स्पेशल एक अगस्त से रोज गया से 11:00 बजे व 03382 डेहरी-गया मेमू स्पेशल डेहरी से 16:10 बजे खुलेगी.

. 05540 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से सहरसा से 09:45 बजे व 05539 दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दौरम मधेपुरा से 10:55 बजे खुलेगी.

. 05549 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से सहरसा से 18:15 बजे व 05550 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल समस्तीपुर से 04:00 बजे खुलेगी.

. 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल एक अगस्त से समस्तीपुर से 16:35 बजे व 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 18:25 बजे खुलेगी.

. 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज सोनपुर से 15:30 बजे व 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल छपरा से 17:50 बजे खुलेगी.

Source : News Nation Bureau

Bihar News INDIAN RAILWAYS Latest News Bihar Darbhanga-Varanasi City Train Singrauli InterCity Express Bihar train schedule buxar banaras memu passenger special Gaya Dehri MEMU Special train
      
Advertisment