बिहार के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षा मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सातवें चरण के शिक्षक बहाली को लेकर कहा कि राज्य में सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया सितंबर महीने के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. अगस्त महीने के आखिर तक छठे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी,.

author-image
Rashmi Rani
New Update
vijay chad

Vijay Kumar Chaudhary( Photo Credit : फाइल फोटो )

सातवें चरण के शिक्षक बहाली को लेकर अब शिक्षा मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है. लंबे समय से इंतज़ार कर रहे शिक्षक अभियर्थियों के लिए राहत की खबर है. जल्द ही उनकी बहाली कर दी जाएगी. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सातवें चरण के शिक्षक बहाली को लेकर कहा कि राज्य में सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया सितंबर महीने के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. अगस्त महीने के आखिर तक छठे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, इसके बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली शुरू हो जाएगी.

Advertisment

उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं ऐसी कोई स्थिति है ही नहीं छठे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया के तरह अभी नियुक्तियां चल रही हैं.  छठे चरण की बहाली के दौरान जो भी समस्याएं आई उसे अगले चरण में दूर कर ली जाएंगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को यह सुविधा दी थी कि वे जितने नियोजन इकाई में आवेदन करना चाहे कर सकते हैं, जिसका नतीजा ये हुआ कि अभ्यर्थी सही समय पर सही जगह नियोजन इकाई के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके, जिसके कारण बहुत सारी रिक्तियां रह गई. इन सब चीजों का भी ध्यान सातवें चरण की बहाली में रखा जाएगा.

इस महीने के अंत तक छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अगली बहाली के लिए नए मापदंड बनाए जा रहे हैं. छठे चरण की समाप्ति के बाद विभिन्न जिलों से रिक्तियों की सूची लेकर अगले महीने यानि सितंबर के अंत तक निश्चित तौर पर सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Education Minister Latest News Bihar bihar education Education Minister Vijay Kumar chaudhary Teacher Reinstatement Bihar News Vijay Kumar Chaudhary
      
Advertisment