/newsnation/media/media_files/2025/08/21/bsrtc-2025-08-21-17-02-33.jpg)
BSRTC Photograph: (Social)
Bihar: त्योहारों के मौसम में बिहार लौटने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने इस बार दिवाली और छठ के मौके पर विशेष बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. निगम ने जानकारी दी है कि 1 सितंबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. यह सेवा 20 सितंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी.
किन शहरों से मिलेगी सुविधा
बीएसआरटीसी के अनुसार यह बस सेवा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ, गोरखपुर, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, पानीपत, कोलकाता और सिलीगुड़ी जैसे प्रमुख शहरों से चलाई जाएगी. यात्रियों को पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया के लिए सीधे बसों की सुविधा मिलेगी. निगम का कहना है कि त्योहारों की भीड़ को देखते हुए रोजाना एसी और डीलक्स बसें इन शहरों के बीच चलाई जाएंगी.
टिकट कहां से कर सकते हैं बुक?
बसों की अग्रिम बुकिंग 1 सितंबर से निगम की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर की जा सकती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते ऑनलाइन टिकट खरीद लें, क्योंकि त्योहारों के दौरान सीटें जल्दी भरने की संभावना रहती है.
त्योहारों की वजह से बढ़ती है भीड़
हर साल दशहरा, दिवाली और छठ के दौरान बिहार लौटने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में रहकर काम करने वाले लोग त्योहार पर घर वापसी करते हैं. इस समय ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है और कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है. कई बार जिनके पास टिकट होता है, उन्हें भी ठसाठस भीड़ में सफर करना पड़ता है.
प्रवासियों को मिलेगी थोड़ी राहत
बीएसआरटीसी की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि ट्रेन पर दबाव कुछ हद तक कम होगा और यात्रियों को विकल्प मिल सकेगा. हालांकि प्रवासी बिहारियों की तादाद इतनी अधिक है कि बसों से सभी को राहत मिलना संभव नहीं है. फिर भी त्योहारों पर घर जाने की चाह रखने वाले हजारों यात्रियों के लिए यह सेवा बड़ी मदद साबित हो सकती है.
कब-कब हैं प्रमुख त्योहार?
इस साल 22 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत होगी, 2 अक्टूबर को दशहरा, 20 अक्टूबर को दिवाली और 28 अक्टूबर को छठ पर्व का अर्घ्य है. इन तिथियों के बीच ही बिहार आने-जाने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. इसी वजह से परिवहन निगम ने करीब सवा दो महीने तक यह विशेष सेवा जारी रखने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: Chhath Pooja Holiday: छठ पूजा के लिए दिल्ली CM आतिशी का बड़ा ऐलान, इस दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, लोग खुश