Advertisment

Today Horoscope: वृष, कर्क और कन्या राशि वाले जातकों के लिए अच्छी नौकरी के योग, जानिए आपका राशिफल

मेष राशि- आज राजनीतिक लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्य होने का योग. धन लाभ का योग बन रहा है. उच्च पद प्राप्ति का योग बन रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
horoscope

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आज हम आपको बताएंगे आपका दैनिक राशिफल और साथ ही ये भी बताएंगे कि आज आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी है. मेष राशि- आज राजनीतिक लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्य होने का योग. धन लाभ का योग बन रहा है. उच्च पद प्राप्ति का योग बन रहा है. कृषि योग्य भूमि खरीदने का योग बन रहा है. संतान सुख मिलेगा. भाग्य से व्यापार होगा. साझेदारी में व्यापार करने का अवसर मिल सकता है. सावधानी- समय का सदुपयोग करें.  उपाय- बंदरों को केला खिलावे.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- लाल
लक मीटर- 8

वृष राशि- भाग्य अनुकूल चल रहा है. हर क्षेत्र में सफलता मिलने का योग बन रहा हैं. प्लानिंग सोच समझकर करें. समय कीमती है उसका महत्व समझें. नये लोग से नया व्यापार सोच समझकर बनाये. वृहद गृह निर्माण का योग बन रहा है. वाहन लाभ का योग बन रहा है. भाग्य से व्यापार होगा. साझेदारी में व्यापार करने का अवसर मिल सकता है.
सावधानी- आपके भोलेपन का कोई लाभ उठा सकता है.
उपाय- गाय को रोटी खिलावें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद
लक मीटर- 8

मिथुन राशि- आर्थिक लाभ के अनेक साधन का योग बन रहा है. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. प्रगति के ढ़ेर सारे  सुंदर अवसर प्राप्त होंगे. कीमती सलाह से धन कमाएंगे. जीवन साथी के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य होने का योग बन रहा है. अचानक यात्रा का योग बन रहा है. संतान सुख, एवम संतान से प्रगति का योग बन रहा है. 
सावधानी- हेल्थ पर ध्यान दे.
उपाय- गणेश जी की आराधना करें.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सी ग्रीन
लक मीटर- 8

कर्क राशि- नये नौकरी मिलने का योग बन रहा है. प्रगति होने का प्रबल योग है. मन को नियंत्रण में रखना श्रेयष्कर रहेगा. एकाग्र होकर अपने कार्य में ध्यान दें. विघ्न वाधा दूर होगा. सफलता मिलने योग बन रहा हैं. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी. 
सावधानी- तनाव न लें.
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जप करे.चंद्रमा को अर्घ्यं दें.
लकी अंक- 8
लकी रंग- सफेद
लक मीटर- 8

सिंह राशि- समस्त प्रयासरत कार्यों में आपको बड़ी सफलता मिलने का योग है. रोजी रोजगार सफलता मिलने का योग बन रहा है. कोई नया कार्य की शरुआत कर सकते हैं. आय से ज्यादे व्यय से बचे.
सावधानी- सकारात्मक सोच से बनाये रखें.
उपाय- गरीबों को भोजन करावे एवं वस्त्र गिफ्ट करें
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पिंक
लक मीटर- 8

कन्या राशि- नए कार्य करने का योग बन रहा है. अच्छे प्रगति एवम सफलता का योग बन रहा हैं. व्यापार से लाभ का योग बन रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
पिता का सहयोग मिलेगा एवं पिता से धन लाभ. सन्तान से सुख मिलेगा. संतान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. 
सावधानी- कर्जा लेने से बचे.
उपाय- अपनी बहन को वस्त्र उपहार दें.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- पिच कलर
लक मीटर- 8

तुला राशि- समस्त समस्याओं का समाधान होने से मन प्रसन्न रहेगा. चौतरफा लाभ का योग बन रहा है. नये वाहन खरीदने का योग बन रहा है. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. अचानक यात्रा होने का योग बन रहा है. यात्रा से धन लाभ होगा.
सावधानी- भावुकता में कोई निर्णय न ले.
उपाय- चन्द्रमा को अर्घ्य दे,.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
लक मीटर- 8

वृश्चिक राशि- योजनाओं में लाभ का प्रवल योग बन रहा है. चिर प्रतीक्षित सारे कार्य बनते हुए दिख रहे हैं. नई जॉब मिलने का योग बन रहा है. धन लाभ का योग बन रहा है. पदोन्नति की प्रबल योग है. भाग्य से सारा कार्य सम्पन्न होगा. कार्य क्षेत्र में विस्तार का योग बन रहा है. 
सावधानी- अपनी क्षमता को पहचानने की जरूरत है. 
उपाय- काला चना मन्दिर में दान करें.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- लाल
लक मीटर- 9

धनु राशि- रोग एवं शत्रु परास्त होंगे. आत्मबल से प्रगतिमिलेगा. विवादों से बचने की जरूरत है. आर्थिक पक्ष में वृद्धि होगा. पुस्तक लेखन कार्य से धन लाभ होगा.
अकारण मन तनाव में हो सकता है.
सावधानी- गुस्सा पर नियंत्रण रखें.
उपाय- असहाय को वस्त्र दे एवम खाना खिलावें.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पिंक
लक मीटर- 9

मकर राशि- उतावलेपन में कोई कार्य करने से परहेज करें. अन्तरात्मा की आवाज को सुने. उसी के दिशा निर्देशन में कार्य करें. अपने मन को शांत रखें. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. लेखन कार्य मे अभिरुचि बढ़ेगी. अपनों से वैचारिक मतभेद हो सकता है. अत्यधिक ख़र्च से मन उद्विग्न रहेगा.
सावधानी- अपने गुरुजन के सलाह से नये कार्य की शुरुआत करें.
उपाय- पीपल को काले तिल के साथ जल अर्पित करे.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- सफेद
लक मीटर- 9

कुम्भ राशि- संतान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. आय के नए श्रोत बढ़ेंगे. आत्म शक्ति से ताकतवर एवम शांति महसूस करेंगे. माइंस से लाभ होगा.जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. अनेक क्षेत्र से व्यापार में वृद्धि का योग बन रहा है.
सावधानी- दूसरे के कार्य क्षेत्र में दखलंदाजी न करें.
उपाय- चिड़ियों को बाजरा खिलावें. जरूरतमंद को वस्त्र दें. 
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- स्लेटी
लक मीटर- 7

मीन राशि- संतान का मनोवल बढ़ाना श्रेयष्कर रहेगा. संतान को उत्साहित करे. विरोध करने से बचे. विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. गुप्त शत्रु बढ़ सकता है. परिश्रम से लाभ होगा. कर्मक्षेत्र में विस्तार होगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें.
सावधानी- दिल के बजाय दिमाग से निर्णय ले.
उपाय- ॐ श्री गुरुवे नम: मंत्र का जप करें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- केसरिया
लक मीटर- 8

Source : News State Bihar Jharkhand

Horoscope 30 June know your horoscope today horoscope Aaj Ka Rashifal
Advertisment
Advertisment
Advertisment