logo-image

Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानें नए भाव

बिहार में सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले स्थिरता देखी जा रही है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 51 हजार रुपए के नीचे बनी हुई है.

Updated on: 25 Jul 2022, 04:51 PM

Patna:

बिहार में सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले स्थिरता देखी जा रही है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 51 हजार रुपए के नीचे बनी हुई है. राजधानी पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का रेट 46 हजार 930 रुपए है.  कल इसमें 510 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. इसके अलावा 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 51 हजार 190 रुपए है. जबकि कल इसमें 550 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी. 

दरअसल, लोग 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध मानते है, लेकिन ऐसे सोने से किसी भी तरह के आभूषण नहीं बनाए जाते हैं क्योंकि ये बहुत कोमल होते हैं. ऐसी स्थिती में आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.

अगर सोने की शुद्धता की बात करें तो 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी तक शुद्ध होता है. इसके अलावा दूसरे कैरेट के सोने इतने शुद्ध नहीं होते है. 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी शुद्ध होता है. जबकि 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी शुद्ध माना जाता है. वहीं, 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी, 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी, 14 कैरेट का सोना 58.5, 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी शुद्ध माना जाता है.

सोने की खरीददारी से पहले लोगों को हॉलमार्क का निशान अवश्य देखना चाहिए. हॉलमार्क का निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है. हॉलमार्किंग की ये योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत नियम, संचालन और रेगुलेशन का काम करती है.