Bihar News: नालंदा में स्वास्थ व्यवस्था भगवान भरोसे, डॉक्टर की जगह बाबा से इलाज करवा रहे लोग

कुछ लोग आज भी अंधविश्वास के सहारे चल रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बिहार के नालंदा जिले में देखने को मिला है. जहां जिले का एक मात्र आईएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल बिहार शरीफ में मरीजों का इलाज डॉक्टर की जगह बाबा और तांत्रिक कर रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
babababba

मरीज का इलाज करते बाबा ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

एक ओर जहां लोग 21वीं सदी में चांद पर बसने के लिए जमीन खरीद रहे हैं. वैज्ञानिक पद्धति के जरिए तकनीक के माध्यम से नई चीजों की खोज कर रहे हैं, तो वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग आज भी अंधविश्वास के सहारे चल रहे हैं और झाड़-फूंक के ज़रिए जान जोख़िम में डाल रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बिहार के नालंदा जिले में देखने को मिला है. जहां जिले का एक मात्र आईएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल बिहार शरीफ में मरीजों का इलाज डॉक्टर की जगह बाबा और तांत्रिक कर रहे हैं. 

Advertisment

अस्पताल से गयाब थे डॉक्टर 

आपको बता दें कि सोमवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में रात के 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अपने ड्यूटी से गायब थे. इस दौरान दर्जनों मरीज अपना इलाज कराने बिहार शरीफ सदर अस्पताल आए और उल्टे पांव लौट गए. हद तो तब हो गई जब बिहार शरीफ प्रखंड के ही नेवाजी बीघा गांव से एक व्यक्ति को घर में सोए अवस्था में जहरीले जीव ने काट लिया. जिसके बाद परिजनों ने व्यक्ति उदय कुमार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक के गायब होने के वजह से परिजनों ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में ही बाबा को बुलाकर इलाज करना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें : 10 साल से नाग की मौत की बदला ले रही है नागिन, 6 को उतारा मौत के घाट, लोग मांग रहे हैं हाथ जोड़कर माफी

स्वास्थ व्यवस्था भगवान भरोसे 

करीब एक घंटे तक बिहार शरीफ सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नीम के टहनी के सहारे व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था. एक घंटे तक इमरजेंसी वार्ड में ओझा भगत के मंत्रोच्चारण से गूंजता रहा गनिमत यह रही कि चिकित्सक के गायब होने की वजह से पूरा इमरजेंसी वार्ड खाली था. अन्यथा अन्य मरीजों को भी इस झाड़-फूंक का सामना करना पड़ता. जैसे ही एसएनसीयू में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पिंटू कुमार को सूचना मिली तो चिकित्सकों के द्वारा ओझा भगत को झाड़-फूंक करने से मना किया गया. एक ओर बिहार की सरकार स्वास्थ्य विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए मिशन 60 के बाद क्वालिटी के ज़रिए अस्पताल का सूरत तो बदल दिया, लेकिन सीरत जस की तस है. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में स्वास्थ व्यवस्था भगवान भरोसे है तो बाकी जगहों की आप अंदाज़ा लगा सकते हैं.

रिपोर्ट - शिव कुमार

HIGHLIGHTS

  • नालंदा में मरीजों का इलाज कर रहे हैं बाबा और तांत्रिक 
  • चिकित्सक अपने ड्यूटी से थे गायब 
  • बिहार की स्वास्थ व्यवस्था भगवान भरोसे 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police bihar police Nalanda News Nalanda crime News Bihar News
      
Advertisment