logo-image

शराब पीकर ऑफिस पहुंचे जीएम, उद्योग विभाग ने किया निलंबित

जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उद्योग विभाग कैमूर के जीएम श्यामू राम को निलंबित कर दिया गया है.

Updated on: 11 Nov 2022, 03:56 PM

Kaimur:

जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उद्योग विभाग कैमूर के जीएम श्यामू राम को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, श्याम राम शराब पीकर ऑफिस में ड्यूटी कर रहे थे. जिसके बाद भभुआ पुलिस ने उन्हें कार्यालय से गिरफ्तार किया था. सरकार की पहल पर विभाग के सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में विभागीय कार्यों के निष्पादन के लिए डीएम नवदीप शुक्ला ने उद्योग विभाग के जीएम का प्रभार वरीय उप समाहर्ता कुमार बृजेश को दिया है. निलंबित किए गए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्यामू राम छपरा जिला के मांझी थाना क्षेत्र के बगहा के रहने वाले हैं. बीते सोमवार को श्यामू राम नशे की हालत में अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर झूम रहे थे, जिसकी सूचना किसी ने उत्पाद विभाग टोल फ्री नंबर पर दिया था, जहां से कैमूर एसपी को सूचना मिली और कैमूर एसपी द्वारा भभुआ पुलिस को सत्यापन के लिए भेजा गया था.

भभुआ पुलिस ने उद्योग विभाग के जीएम श्यामू राम को बीते सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष से नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. सदर अस्पताल भभुआ में मेडिकल जांच होने पर भी उनके शराब पीने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मद्य निषेध एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया था. जुर्माना की राशि जमा करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. फिर उन्हें विभाग के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.