धोखा देकर गर्लफ्रेंड ने रचा ली शादी, प्रेमी ने खोला 'बेवफा टी स्टॉल'

बेतिया के रहने वाले कार्तिक को जब प्यार में धोखा मिला तो उसने बेवफा चाय वाला के नाम से एक टी-स्टॉल ही खोल लिया.

बेतिया के रहने वाले कार्तिक को जब प्यार में धोखा मिला तो उसने बेवफा चाय वाला के नाम से एक टी-स्टॉल ही खोल लिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bettia tea stall

धोखा देकर गर्लफ्रेंड ने रचा ली शादी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

प्यार में कई बार हमने आशिकों का दिल टूटते हुए देखा है. इन दिनों तो ब्रेकअप आम सी बात हो चुकी है. वहीं, बहुत कम ही ऐसा होता है जब प्रेमी या प्रेमिका अपने प्यार को या उसकी बेवफाई को भूल ही नहीं पाते हैं. कुछ ऐसी ही एक खबर बेतिया से सामने आई है. बेतिया के रहने वाले कार्तिक को जब प्यार में धोखा मिला तो उसने बेवफा चाय वाला के नाम से एक टी-स्टॉल ही खोल लिया. आशिक ने जैसे ही बेवफा टी-स्टॉल खोला, हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी. वहीं, इस दुकान में दिल टूटे आशिकों को भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. बता दें कि बेतिया के रहने वाले कार्तिक कुमार का चाय दुकान इलाके में आज-कल चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीवान में खत्म हुआ पुलिस का इकबाल, बदमाशों ने दिन-दहाड़े लूटे 15 लाख

घर से चोरी कर गर्लफ्रेंड को दिया गिफ्ट
दरअसल, कार्तिक कुमार भोजपुरी गायक हैं. अपनी इसी गायकी के दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया. उसके लिए कार्तिक ने अपने माता-पिता का मोबाइल फोन तक चोरी कर लिया और उसे अपनी प्रेमिका को गिफ्ट कर दिया. बाद में इस दिलजले ने अपनी प्रेमिका के खातिर दिल्ली जाकर काम करना शुरू कर दिया. अपनी कमाई के डेढ़ से दो लाख तक रुपये अपनी प्रेमिका पर खर्च कर दिए, उसने तीस हजार रुपये का आईफ़ोन अपनी प्रेमिका को गिफ्ट भी कर दिए.

प्रेमिका ने रचाई किसी ओर से शादी तो खोला दुकान
कार्तिक कुमार को गानों की रिकॉर्डिंग के लिए पैसों की जरूरत थी. लिहाजा वो इसके लिए मेहनत-मजदूरी का करने लगा था. इसी बीच उसे अपनी गांव की लड़की से प्यार हो गया, जिसके लिए वो दिल्ली जाकर एक कंपनी में काम करने लगा. इस बीच उसकी प्रेमिका ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया है. पंद्रह दिन पहले उसकी प्रेमिका ने शादी भी कर ली, जिसके बाद इस दिलजले प्रेमी ने बेवफा चाय वाले के नाम से अपनी चाय की दुकान शुरू कर दी है.

रिपोर्टर- सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय

HIGHLIGHTS

  • प्रेमिका ने शादी से किया इंकार
  • गर्लफ्रेंड से मिली बेवफाई तो खोला टी स्टॉल
  • कभी गर्लफ्रेंड के लिए घर में ही की थी चोरी

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news hindi news update bihar local news Bettiah News Bettiah Bewafa Tea Stall Bewafa Tea Stall offers
Advertisment