Crime: धोखे से प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया, फिर परिजनों ने काटा युवक का प्राइवेट पार्ट

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को महंगा पड़ गया. घर में पकड़े गए प्रेमी की ना सिर्फ परिजनों ने जमकर पिटाई की बल्कि दरिंदगी दिखाते हुए उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया.

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को महंगा पड़ गया. घर में पकड़े गए प्रेमी की ना सिर्फ परिजनों ने जमकर पिटाई की बल्कि दरिंदगी दिखाते हुए उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
crime news

धोखे से प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को महंगा पड़ गया. घर में पकड़े गए प्रेमी की ना सिर्फ परिजनों ने जमकर पिटाई की बल्कि दरिंदगी दिखाते हुए उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया. घायल अवस्था में प्रेमी प्रेमिका के घर से भाग निकला. घटना नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की है. वहीं, लड़के के घरवालों ने प्रेमिका के परिजनों ने के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट इलाके में प्रेमिका के परिजनों ने घर में ही प्रेमी को पकड़ लिया और पहले उसके साथ मारपीट की गई. फिर उसका गुप्तांग काट दिया. साथ ही उसका चेन और अंगूठी भी छीन लिया. इसको लेकर मोहल्ले में हंगामा के बीच अफरा तफरी मच गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर

धोखे से प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया

प्रेमिका और प्रेमी के परिवार वाले व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. खून से लथपथ प्रेमी अपने घर गोला बांध रोड पहुंचा. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना को लेकर पहले मैनेज करने की कोशिश की गई. जब बात नहीं बनी तो मामला थाने पहुंच गया. जानकारी के अनुसार लड़के और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने साजिश रचकर फोन कर प्रेमी को बुलाया. गर्लफ्रेंड के कॉल आने के बाद वह उससे मिलने उसके घर पहुंच गया.

परिजनों ने काटा युवक का प्राइवेट पार्ट

इसी क्रम में युवती के घर वालों ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर हाथ की उंगली और प्राइवेट पार्ट को काट दिया. युवक ने गुप्तांग काटने का आरोप प्रेमिका के भाई और माता-पिता पर लगाया है. मामले में युवक के पिता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. वहीं, युवक के पिता ने बताया कि उसका बेटा और आरोपित की बेटी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इससे खफा उसके परिजनों ने साजिश के तहत युवती से फोन करवा कर कहा कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया है. जब प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी उसके घर गया, तो उस पर हमला कर दिया गया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर छानबीन शुरू कर दिया है. 

HIGHLIGHTS

  • धोखे से प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया
  • फिर परिजनों ने काटा युवक का प्राइवेट पार्ट
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Muzaffarpur News today muzaffarpur crime news bihar latest news Crime news Bihar News
Advertisment