इश्क में बगावत करना लड़की को पड़ा भारी, पंचायत ने सुनाया ये तुगलकी फरमान

बिहार के नवादा से पंचायत का बेहद ही शर्मनाक चेहरा सामने आया. यहां एक लड़की को इश्क करने का 'तालीबानी' सजा दी गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
इश्क में बगावत करना लड़की को पड़ा भारी, पंचायत ने सुनाया ये तुगलकी फरमान

पेड़ से बंधी हुई लड़की

बिहार के नवादा से पंचायत का बेहद ही शर्मनाक चेहरा सामने आया. यहां एक लड़की को इश्क करने का 'तालीबानी' सजा दी गई. लड़की को सरेआम पेड़ से 5 घंटे बांधकर रखा गया. इतना ही नहीं उसे जलील भी किया गया. इतना ही नहीं लड़की के पिता ने इस सजा पर कोई ऐतराज नहीं जताया.

Advertisment

दरअसल, पीड़ित लड़की गांव के ही एक युवक से मोहब्बत करती थी. लेकिन प्यार के दुश्मन समाज को यह मंजूर नहीं था. जिसके बाद लड़की युवक साथ बेरहम समाज को धत्ता बताते हुए 30 सितंबर को घर छोड़कर चली गई.

और पढ़ें : लखनऊ : कार से लौट रहे सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

लेकिन घरवालों को उनके ठिकाने के बारे में पता चल गया. इसके बाद वो दोनों को पकड़ कर लेकर आए. जिसके बाद पंचायत ने लड़की को 5 घंटे पेड़ से बांधने की सजा सुनाई. पंचायत के इस फरमान को परिवारवालों ने भी मान लिया. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को पांच घंटे पेड़ से बांध कर रखा.

पीड़ित लड़की के पिता ने कहा कि पंचायत ने फरमान सुनाया है तो इसे सजा भुगतनी होगी.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक इस तुगलकी फरमान की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है.

और पढ़ें : यूपीः बुलंदशहर में एनकाउंटर, ईनामी बदमाश घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Love Affair Punishment Panchayat Bihar Nawada Crime
      
Advertisment