वैशाली में बीच सड़क पर पीट-पीटकर छात्रा की हत्या, पहले भी हुई थी छेड़छाड़

वैशाली में एक छात्रा की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला कर्ताहा थाना क्षेत्र का है.

वैशाली में एक छात्रा की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला कर्ताहा थाना क्षेत्र का है.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

वैशाली में एक छात्रा की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला कर्ताहा थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार 8वीं क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की छात्रा अपनी बहन के साथ कोचिंग जा रही थी, रास्ते में बदमाशों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने अमोद सिंह, राजेश सिंह और अमर सिंह के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करवाई है.

पहले भी हुई थी छेड़छाड़

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कुछ दिन पहले भी छात्रा से छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद दोनों बहनों ने घर आकर छेड़छाड़ की शिकायत अपने परिजनों से की थी. इसी बात से बदमाश नाराज हो गए. छात्रा जिस वक्त पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी, रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे पकड़ लिया. छात्रा ने इसका विरोध किया. विरोध करने पर बदमाशों ने वहीं बीच सड़क उसे ईंट-पत्थर और रॉड से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, जानिए कब दस्तक देगा मानसून

ब्रेन हेमरेज से हुई मौत

वहां मौजूद लोगों से परिजनों की वारदात की जानकारी मिली. इसके बाद आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और अपनी घायल बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब कर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी है. मृतक छात्रा के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बच्ची पढ़ने के लिए बहन के साथ कोचिंग गई थी. रास्ते में बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. पहले भी उसके साथ छेड़खानी की गई थी. वहीं, अस्पताल में डॉक्टर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिटाई के कारण बच्ची का ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

HIGHLIGHTS

  • वैशाली में 15 साल की छात्रा की हत्या
  • कुछ दिन पहले भी हुई थी छेड़छाड़
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Murder Bihar Crime News Vaishali News Vaishali Police
Advertisment