गढ़वा में छात्रा ने वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-पिटाई कर नाली का पानी पिलाया

गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा ने वार्डन पर मारपीट कर नाली का पानी पिलाने का आरोप लगाया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
garhwa school

बीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कही.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा ने वार्डन पर मारपीट कर नाली का पानी पिलाने का आरोप लगाया है. यह मामला बरहसोती गांव की वर्ग सात में पढ़ाई करने वाली छात्रा कंचन कुमारी का है. कंचन ने वार्डन पर आरोप लगाया है कि मैडम ने डंडे से पिटाई कर नाली का गंदा पानी पिलाने के लिए विवश किया है. वहीं, इधर छात्रा की मां कौशल्या देवी ने धुरकी थाना में लिखित आवेदन सौंपकर वार्डन पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, उक्त मामले की जानकारी बीडीओ अरूण कुमार सिंह को भी दी गई है. 

Advertisment

बीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेकर पिटाई के मामले की जांच और कार्रवाई करने की बात कही है. थाना प्रभारी सदानंद कुमार को लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद स्वरतथयं विद्यालय में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

वहीं, वार्डन सुमन अग्रवाल ने बताया कि छात्रा के साथ पिटाई करने और गंदी नाली का पानी पिलाने का आरोप बेबुनियाद है. वार्डन ने बताया कि छात्रा कंचन कुमारी अपने रूम में अंधविश्वास और भूत-प्रेत का नाटक कर अनाप-शनाप बोल रही थी कि मैं सबको लेने आई हूं और सबको साथ लेकर जाउंगी, बस इसी बात को लेकर छात्रा को डराने के लिए उन्होंने दुसरी छात्रा से डंडा और गंदा नाली का पानी पिलाने की बात कही थी. उसके बाद छात्रा कंचन यह बात सुनकर रूम से बाहर भाग गई और उनपर मारपीट और नाली का पानी पिलाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा दिया है.

Source : News Nation Bureau

Garhwa Police bihar police garhwa crime news Garhwa News Bihar News
      
Advertisment