गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- पीएम पर कटाक्ष करने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए कटाक्ष पर भड़के गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
giriraj singh

गिगिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए कटाक्ष पर भड़के गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और खड़गे देश में भ्रम फैलाने के अलावा कुछ काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जाकर उन्होंने पॉलिटिकल टूरिज्म करने का काम किया है. इसके साथ ही विपक्ष बार-बार मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है, जिस पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मिलकर वहां भी समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस के सरकार में 6 सालों तक मणिपुर जलता रहा, लेकिन हमने वहां कंट्रोल करने का काम किया है. कांग्रेस लोगों में भ्रम ना फैलाए. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सरकार पर भी जुबानी हमला करते हुए कहा कि बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीवान के प्रोफेसर ने किया विवादास्पद पोस्ट, लिखा- पाकिस्तान-बांग्लादेश 'जिंदाबाद'

गिरिराज सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे पर साधा निशाना

यह संघीय ढाचा तोड़ने वाली सरकार है. ममता बनर्जी की सरकार किंग जॉन की सरकार है, जो इसके विरोध में जाएगा, उसकी हत्या करा देंगे. उसका माथा फोड़ देंगे, कानून को हाथ मे लेंगे. ये संघीय ढांचा को तोड़ने वाली सरकार है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे हैं, जहां उन्होंने आईओसी गेस्ट हाउस में रिपोर्टरों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बात तो की ही, साथ ही साथ मोदी सरकार पर जमकर बयानबाजी की.

खरगे ने पीएम मोदी पर किया जुबानी हमला 

खरगे ने कहा कि ये सरकार तानाशाही की तरफ जा रही है. खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी कई जुबानी तीर चलाया. वहीं, उन्होंने मणिपुर के हालात पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी कभी समंदर किनारे, कभी केरल में, कभी मंदिर निर्माण, जहां हो रहा है, वहां जाकर अपनी तस्वीरें खिंचा रहे हैं. ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं जा रहे, क्या वो देश का हिस्सा नहीं?

वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर मनमुटाव देखा जा रहा है. विजय चौधरी ने सीट बंटवारे में हो रही देरी पर नाराजगी भी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग शुरू से चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीट बंटवारा कर दिया जाए. जितना जल्दी सीटों का बंटवारा होगा, उतना ही इसका फायदा गठबंधन को होगा. सीट बंटवारे में देरी से नुकसान भी हो सकता है. आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में जदयू ने बिहार में 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 

HIGHLIGHTS

  • गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला
  • कहा- पीएम पर कटाक्ष करने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके
  • खरगे ने पीएम मोदी पर किया जुबानी हमला 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Giriraj Singh Loksabha Election bihar latest news PM modi pm modi narendra modi Mallikarjun Kharge
      
Advertisment