'जिनका भाई कहता हो हिंदुओं को...', गिरिराज सिंह का ओवैसी पर निशाना

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बिहार पहुंचे थे.

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बिहार पहुंचे थे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Asaduddin Owaisi bihar

काराकाट ओवैसी रैली( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024 : बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बिहार पहुंचे थे, उनके दौरे के बाद गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''असदुद्दीन औवेसी ऐसे नेता हैं जो भारत ‘विभाजन’ स्थिति (विभाजन) में लाना चाहते हैं. वह ऐसे नेता हैं जिनका भाई कहता है कि वह 15 मिनट में हिंदुओं को मिटा देंगे. वह ऐसे नेता हैं जो राष्ट्रगान के दौरान कभी मौजूद नहीं रहते. बिहार में उनका विरोध होना चाहिए.'' वहीं, बिहार पहुंचकर असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि, ''वो तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे, इसका फैसला जनता करेगी.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: शिवहर में लवली आनंद ने किया जीत का दावा, मतदाताओं से की खास अपील

गिरिराज सिंह का ओवैसी पर हमला 

आपको बता दें कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''वह इस देश को वापस 1947 की स्थिति में लाना चाहते हैं.'' बता दें कि जब गिरिराज सिंह से पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने औवैसी के बिहार दौरे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, ''ऐसा लगता है कि ओवैसी नहीं जिन्ना का जिन्न आ गया है. ओवैसी इस देश के ऐसे नेता हैं जो भारत को वापस 1947 की स्थिति में लाना चाहते हैं.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है. जो ओवैसी राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में उपस्थित नहीं होते हैं, जिनका भाई ये कहता है कि 15 मिनट में हम हिंदुओं को भारत को साफ कर देंगे, उस ओवैसी का बिहार में विरोध होना चाहिए.''

वहीं, आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी आज यानी शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे, वह काराकाट में अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे. इस सीट पर ओवैसी ने अति पिछड़ी जाति से आने वाली प्रियंका चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतारा है. इसके अलावा इस सीट पर एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन से राजाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार दौरे पर पटना पहुंचते हुए औवेसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. कहा कि, ''भाजपा को 400 सीट दें, मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देंगे.'' इसके अलावा आगे अमित शाह के बयान पर आगे ओवैसी ने कहा कि, ''वह आरक्षण के साथ-साथ संविधान को भी खत्म कर देंगे, ये सब उनके इरादे हैं.''

'उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे' - असदुद्दीन ओवैसी

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि, ''हमें उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.'' वहीं मुस्लिम आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर आगे कहा कि, ''वह (अमित शाह) सभी का आरक्षण खत्म कर देंगे. वह संविधान भी खत्म कर देंगे.'' वहीं दूसरी ओर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर LJPR (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि, ''वे (असदुद्दीन ओवैसी) INDI गठबंधन को नुकसान पहुचाएंगे. प्रधानमंत्री की आज सभा रही, जिसमें इतनी भीषण गर्मी के बाद लोगों का जोश, उत्साह और जनसैलाब देखने को मिला. हमारा छठा और सातवां चरण भी स्पष्ट हो गया है. हमें (NDA) '400 पार' से कोई नहीं रोक सकता.''

HIGHLIGHTS

  • असदुद्दीन औवेसी पर गिरिराज सिंह का निशाना
  • कहा- 'भारत को 'विभाजन' की स्थिति में लाना चाहते हैं'
  • बोले गिरिराज उस औवेसी का विरोध होना चाहिए

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News PM Narendra Modi CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Hindi News Bihar Politics RJD Union minist
Advertisment