ओवैसी जैसे कट्टरपंथी देशद्रोही सेना बना रहे, पाकिस्तान जाने की सलाह दे गए गिरिराज सिंह

'ओवैसी जैसे कट्टरपंथी (Fundamentalists) जामिया मिलिया व एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं.'

'ओवैसी जैसे कट्टरपंथी (Fundamentalists) जामिया मिलिया व एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
ओवैसी जैसे कट्टरपंथी देशद्रोही सेना बना रहे, पाकिस्तान जाने की सलाह दे गए गिरिराज सिंह

ओवैसी पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी (Fundamentalists) जामिया मिलिया व एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं. इस ट्वीट के साथ सिंह ने ओवैसी का लोकसभा में इससे जुड़े मुद्दे को उठाने का एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election: कड़कड़डूमा की चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें

जाग गए हैं भारतवंशी
भाजपा के फायरब्रांड नेता के रूप में चर्चित बेगूसराय के सांसद सिंह ने ट्वीट किया, 'ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया/एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं. ओवैसी और ऐसे पनप रहे संविधान विरोधियों को रोकना होगा. भारतवंशी अब जग गए हैं, हमें दबाओ नहीं तोड़ो नहीं. तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था, अब हमें चैन से जीने दो.'

केजरीवाल पर भी साधा निशाना
सिंह ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सिंह ने ट्वीट किया, 'केजरीवाल के तुष्टीकरण एवं देश विरोधी ताकत को मदद करने के खिलाफ दिल्ली ही नहीं, संपूर्ण हिंदुस्तान जग रहा है. देश भक्त अपना रास्ता चुनेंगे और शाहीन बाग समर्थक केजरीवाल की ईंट से ईंट बजा देंगे.' उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेता चुनाव प्रचार करने दिल्ली पहुंचे हैं.

HIGHLIGHTS

  • देश के खिलाफ जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं.
  • ओवैसी और पनप रहे संविधान विरोधियों को रोकना होगा.
  • तुम्हारे लिए पाकिस्तान बनाया था, अब हमें चैन से जीने दो.
pakistan asaduddin-owaisi Giriraj Singh Shaheen Bagh Traitor
      
Advertisment