सीएम नीतीश पर गिरिराज सिंह ने बोला जोरदार हमला, कहा-‘चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’, लगाया ये गंभीर आरोप

विश्वकर्मा योजना को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस योजना के जरिए देश में कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया है लेकिन नीतीश सरकार कोई सहयोग नहीं कर रही.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
giriaj and nitish

गिरिराज सिंह और सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर गरीबों और पिछड़ों का विरोधी होने का आरोर लगाते हुए कहा कि नीतीश राज्य के गरीबों और पिछड़ों के नहीं हुए तो पूरे देश के कैसे होंगे? उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए. बता दें कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस पर आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है. इस मौके पर बिहार की राजधानी  पटना के ऊर्जा स्टेडियम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम मों गिरिराज सिंह भी पहुंचे थे और उन्होंने सीएम नीतीश पर गरीबों और पिछड़ों का विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला.

Advertisment

ये भी पढ़ें-नीतीश को फिर उठी PM प्रत्याशी बनाने की मांग, मंत्री लेसी सिंह ने कहा-'CM के अंदर PM बनने के सारे गुण

विश्वकर्मा योजना को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस योजना के जरिए देश में कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया है लेकिन बिहार की नीतीश सरकार किसी भी प्रकार की इसमें कोई सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार को शर्म आना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्य पीएम विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग में शिरकत कर रहे हैं लेकिन सरकार को अतिपिछड़ा से मोह नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर पिछड़ों ने महागठबंधन की सरकार का क्या बिगाड़ा है?

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर भी सीएम नीतीश और बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘बिहार सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना का बहिष्कार कर दिया गया है, यह बहुत दुख की बात है. यह योजना पिछड़ों व गरीबों के लिए बनाई गई योजना है. नीतीश बाबू बिहार के गरीबों व पिछड़ों के नहीं हुए तो देश के कैसे होंगे?…चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’.

HIGHLIGHTS

  • गिरिराज सिंह ने बोला नीतीश कुमार पर करारा हमला
  • गरीबों और पिछड़ों का विरोधी होने का लगाया आरोप
  • कहा-'चुल्लू भर पानी में नीतीश को डूबकर मर जाना चाहिए'

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Giriraj Singh INDIA Alliance loksabha Election 2023
      
Advertisment