गिरिराज सिंह ने PFI से जोड़ा JDU-RJD का कनेक्शन, कहा- जांच के नाम पर फूलते हैं हाथ-पैर

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार सरकार के आरजेडी कोटे के मंत्री सुरेंद्र यादव के बयान पर जमकर हमला बोला है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
giriraj singh

गिरिराज सिंह ने PFI से जोड़ा JDU-RJD का कनेक्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार सरकार के आरजेडी कोटे के मंत्री सुरेंद्र यादव के बयान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अग्निवीर जवानों पर गाली दे रहे हैं. मैं उन लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि देश के रक्षकों को गाली नहीं दे क्योंकि देश के रक्षक देश की रक्षा करते हैं. अगर उस रक्षक को गाली देते हैं, तो गाली उनको नहीं पड़ता है बल्कि देश को पड़ता है. अग्निवीर एक ऐसी योजना है, जो लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं, उन लोगों से जाकर पूछिए. उन्होंने कहा इससे बढ़िया कोई योजना नहीं हो सकता है. एक आदमी को आर्मी में लेने की जगह 4 आदमी को लेते हैं. आप जो आर्मी में जाने वाले लोगों को गाली दे रहे हैं. सबको हाथ जोड़कर प्रणाम करते हैं. देश के वीरजवानों को गाली ना दें.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा आज उठाएंगे बड़ा कदम, पार्टी से संबंध पूरी तरह से हो जाएगा खत्म

नीतीश के खुद के घर में कोई इज्जत नहीं

इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने JDU-RJD पर बड़ा हमला किया. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरा PM बनने का समाधान ढूंढ चुके हैं, लेकिन अपने घर में ही उनकी कोई इज्जत नहीं है. बिहार में जब PFI की जांच की बात आती है तो उनके हाथ पैर फूलते हैं.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि गुरुवार को अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए राजद नेता सुरेंद्र यादव ने कहा था कि आने वाले दिन में यह हिजड़ों की फौज साबित होगा. जब इस बयान पर उन्हें भारत की सेना से जोड़कर ऐसी टिप्पणी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर उन्हें नाज है. मगर आज भी वह और उनकी सरकार अग्निवीर योजना का विरोध करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि यह जिसकी भी सोच का उपज है, उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.

इस दौरान आरजेडी के नेता जगदानंद बयान पर भी बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में तो पहले pfi को भगाकर दिखा दें, जो नाक के तले देश के अंदर में मुस्लिमराष्ट्र आईएसआई को बढ़ाना चाहता है. उसको हटा दें. इसकी जुबान नहीं खुलती है. यह वोट के लालच में बिहार के अंदर वैसे तत्व को बढ़ावा दे रहे हैं, जो बिहार के पूर्वांचल में या बिहार के पटना मैं छाती ठोककर इस्लामिक स्टेट बनाने की बात करता हो.

नीतीश कुमार पर गिरिराज सिंह ने जमकर हमला किया

वहीं, इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में दिन प्रतिदिन अपराधिक घटना घट रही है, लेकिन इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. 

रिपोर्टर- जीवेश तरुण

HIGHLIGHTS

  • गिरिराज ने PFI से जोड़ा JDU-RJD का कनेक्श
  • कहा- जांच के नाम पर फूलते हैं हाथ-पैर
  • नीतीश के खुद के घर में कोई इज्जत नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics agniveer Giriraj Singh गिरिराज सिंह PFI in Bihar Giriraj Singh attacked on jdu rjd bihar latest news Nitish Kumar Surendra Yadav Latest Bihar News in Hindi नीतीश कुमार
      
Advertisment