/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/28/pjimage-71.jpg)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह( Photo Credit : (फाइल फोटो))
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर बिहार में आई बाढ़ को लेकर ताजा बयान दिया है. दरअसल मीडिया ने जब केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा कि 'क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बिहार में आई बाढ़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि वह 15 साल से सत्ता में हैं. इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि निश्चित तौर पर ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को.
Union Minister Giriraj Singh on being asked 'if Bihar CM Nitish Kumar should take responsibility since he has been in power for 15 years': Nishchit taur pe, taali sardar ko toh gaali bhi sardar ko, ye duniya ki reet hai. #BiharFloodpic.twitter.com/3YaUlm9vSg
— ANI (@ANI) October 4, 2019
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार दूसरी बार बनेंगे JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 13 अक्टूबर को शुरू होगा कार्यकाल
इसके आगे उन्होंने कहा कि वह किसी मुगाल्ते में न रहें बिहार की जदयू सरकार के साथ बीजेपी भी बिहार में है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ राजनीतिकरण हुआ है इस कारण ये कुव्यव्यस्था हुई है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us