/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/02/giriraj-singh-94.jpg)
गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. इसबार गिरिराज सिंह ने बिहार में धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाने की बात कही है. दरअसल, बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने कहा था कि स्वेछा से धर्म परिवर्तन करने में कोई गलत नहीं है. इस पर गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रलोभन देकर बिहार में धर्म परिवर्तन जोरों से चल रहा है. चाहे ईसाई धर्म हो, मैं तो चुनौती देता हूं, कोई जिला इससे वंचित नहीं है. इसलिए मंत्री होकर ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करें. धर्म परिवर्तन के लिए कानून होनी चाहिए. बहुल संख्यक हिंदुओं पर प्रहार है, एक तरफ से कट्टरवादी मुसलमान का प्रहार हो रहा है, मुझे मुस्लिम आबादी से संकट नहीं है, लेकिन कट्टरपंथी सोच मुसलमानों में है. जो गजवा ए हिंद लाना चाहते हैं, जो लव जिहाद के समर्थक हैं, जो भारत को इस्लामिक स्टेट बनना चाहते हैं, उनसे परहेज है, उनका विरोध है.
यह भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव का फिर फंसा पेंच, पटना हाइकोर्ट में होगी सुनवाई
मैं माननीय मंत्री जी से कहूंगा मंत्री जी सत्ता आएगी-जाएगी, लेकिन भारत और बिहार जब तक बहुसंख्यक की आबादी है, तभी तक सामाजिक समरसता भी है. लोकतंत्र भी मजबूत है, नहीं तो कमजोर हो जाएगा. उनको केवल वोट देखना है, वोट देखें हमें तो भारत के तमाम लोगों के साथ वही व्यवहार करना है. जो बहुसंख्यक के साथ और अल्पसंख्यक के साथ मेरे लिए दोनों बराबर हैं. बहुसंख्याओं के हित पर प्रहार होगा तो बोलने से गुरेज नहीं करेंगे.
रिपोर्टर- कन्हैया कुमार झा
HIGHLIGHTS
. धर्म परिवर्तन को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
. बहुसंख्याओं के हित को लेकर रखी अपनी बात
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us