Advertisment

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर भड़के गिरिराज सिंह

बेगूसराय से सांसद गिरिराज ने मंगलवार को कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए ट्वीट किया कि बेगूसराय में अपराध चरम पर है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर भड़के गिरिराज सिंह

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर भड़के गिरिराज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री (Union Minister) और बीजेपी (BJP) के नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को बिहार (Bihar) में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य में चल रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर ही निशाना साधा है. बेगूसराय से सांसद गिरिराज ने मंगलवार को कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए ट्वीट किया कि बेगूसराय में अपराध चरम पर है. हाल यह है कि एक हत्या पीड़ित से मिलने जाता हूं, तब तक दूसरी हत्या हो जाती है.

पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है. बजलपुरा, तेघड़ा में सुजित के पीड़ित परिवार से मिला. इस तरह से नहीं चलेगा आज (मंगलवार को) पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करूंगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में रुक नहीं रही मॉब लिंचिंग की घटना, अब पटना में युवक की पीट-पीटकर हत्या

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना गिरिराज सिंह ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शासक दल का हूं, क्या कहूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है."

गिरिराज ने इस दौरान पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सांत्वना दी. बीजेपी के 'फायरब्रांड' नेता माने जाने वाले गिरिराज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मचहा, बेगूसराय में हुए हत्याकांड ने बेगूसराय को झकझोर के रख दिया है, परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी एवं पुलिस को परिवार के शेष सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: दिवाली की रात साध्वी के साथ गैंग रेप, खंडहर में फेंक हुए फरार

इसके बाद गिररिाज सिंह ने बेगूसराय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि दीवाली की रात अपराधियों ने सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

HIGHLIGHTS

  • बेगूसराय में बढ़ते अपराध को देखते हुए अपनी ही सरकार पर भड़के गिरिराज सिंह. 
  • पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है.
  • गिरिराज ने इस दौरान पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सांत्वना दी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Giriraj Singh BJP Bihar law-and-order Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment