भूत बंगला बना प्लस टू स्कूल, लाखों की लागत से बनी थी बिल्डिंग

बिहार में ACS केके पाठक भले ही राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं, इसे लेकर वह लगातार नए-नए निर्देश भी जारी कर रहे हैं.

बिहार में ACS केके पाठक भले ही राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं, इसे लेकर वह लगातार नए-नए निर्देश भी जारी कर रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
araria school

भूत बंगला बना प्लस टू स्कूल,( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में ACS केके पाठक भले ही राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं, इसे लेकर वह लगातार नए-नए निर्देश भी जारी कर रहे हैं. जिसके बाद से राज्य में शिक्षा का स्तर कुछ हद तक तो सुधरा है, लेकिन अभी भी प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लंबा वक्त लगने वाला है. तस्वीरें में दिखने वाला इमारत कोई भूत बंगला नहीं, बल्कि प्लस टू स्कूल है. जिसका निर्माण इसलिए हुआ था कि स्थानीय छात्रों को पढ़ाई के लिए दूर ना जाना पड़े, लेकिन लाखों की लागत में बनी ये बिल्डिंग आज धूल फांक रही है. अररिया में पिछले पांच सालों से लाखों की लागत से बना प्लस टू विद्यालय का भवन बेकार पड़ा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुंगेर में मां के सामने बच्चों की बेरहमी से पिटाई, 2 घंटों तक बरसाए डंडे-चप्पल

भूत बंगला बना प्लस टू स्कूल

ये प्लस टू स्कूल रानीगंज प्रखंड के मझुआ पश्चिम पंचायत के बड़हरा में है. 5 साल पहले जब स्कूल का निर्माण हुआ था, तब लोगों में उत्साह था. ये सोचकर कि अब यहां प्लस टू की पढ़ाई शुरू हो जाएगी, लेकिन इतने सालों के बाद भी छात्रों को पढ़ाई करने के लिए रानीगंज मुख्यालय तक ही जाना पड़ता है. स्कूल में पढाई तो दूर आज तक ये भवन खोला तक नहीं गया. अब ये स्कूल भवन भूत बंगले में तब्दील हो गया है. ये स्कूल रानीगंज कुर्सेला मार्ग के बगल में है. 

लाखों की लागत से बनी बिल्डिंग फांक रही धूल

ऐसे में रास्ते से गुजरने वाले तमाम राहगीरों की नजर इसपर जरूर पड़ती है, लेकिन अधिकारियों की नजर आजतक इसपर नहीं पड़ी. अगर स्कूल की मरम्मती नहीं हुई, तो जल्द ये खंडहर बन जाएगा. वहीं, इसको लेकर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते प्लस टू का ये स्कूल शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ छात्र हैं, जिन्हें बड़हरा मिडिल स्कूल में पढ़ाया जा रहा है. 

शिक्षा पदाधिकारी ने दिए निर्देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने साथ ही आदेश दिया कि जल्द से जल्द भवन की साफ सफाई और मरम्मत करा कर उसमें पढ़ाई का काम शुरू करवाया जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्कूल चालू नहीं होने पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस आदेश पर सुनवाई होती है या नहीं.

HIGHLIGHTS

  • भूत बंगला बना प्लस टू स्कूल
  • लाखों की लागत से बनी बिल्डिंग
  • फांक रही धूल

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news hindi news update bihar local news Araria News Araria college
Advertisment