/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/36-rocky-yadav_650x400_51462770597.jpg)
बिहार के गया के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को जमानत मिल गई है। पटना हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि बुधवार शाम रॅाकी यादव को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी।
देर शाम जमानत का फैसला आने की वजह से अभी रॅाकी जेल में ही है। आदित्य सचदेव हत्याकांड में आरोपी रॉकी के पिता व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदी यादव को जमानत मिल चुकी है। बिंदी पर हत्याकांड के सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप था।
रॅाकी यादव की गिरफ्तारी के दौरान घर पर पड़ी छापेमारी के दौरान शराब मिलने पर रॅाकी की मॅा मनोरमा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में मनोरमा देवी को भी जमानत मिल गई थी।
रॅाकी यादव को जमानत मिलने के बाद विपक्ष ने कानून और व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'पहले शहाबुद्दीन, फिर राजबल्लभ और अब रॅाकी यादव को जमानत मिल गई है। नीतीश कुमार इन गुंडों को जेल से बाहर निकलने में मदद कर रही हैं. लालू?'
Fst Shahbuddin, then Rajballabh & now Rocky Yadav got bail.Why Nitish is helping these goons to come out of jail.Lalu ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 19, 2016