Gaya Rape Case: देशभर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और दुषकर्म की घटना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन तमाम कोशिशें कर रही है. बावजूद इसके हर रोज अलग-अलग जगहों से हैवानियत की खबरें सामने आती रहती है. एक बार फिर बिहार के गया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला के घर में घुसकर ना सिर्फ उसका रेप किया गया बल्कि रेपस्टि के साथी ने महिला के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटना को कैमरे में भी कैद कर लिया. दिल को झकझोर देने वाली इस घटना ने इंसानियत को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है.
चोरी के इरादे से घर घुसकर महिला का किया रेप
बता दें कि यह घटना गया के परैया इलाके की है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल, बीती देर रात दो लोग घर में लूट को अंजाम देने के लिए घुस गए. जब महिला ने घर में चोर देखा तो उसने इसका विरोध किया. विरोध करती महिला को देख आरोपी के अंदर का हैवान जग गया और उसने महिला के कपड़े उतारकर उसकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने लगा.
यह भी पढ़ें- Maharashtra में 'सत्ता का खेल' सभी राज्यों से क्यों है अलग? 2019 के बाद बदला समीकरण
महिला का रेप होता देख कैमरे में घटना को किया कैद
महिला चीखती रही, इसका विरोध करती रही, इज्जत की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा. उसने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब एक आरोपी रेप कर रहा था तो उसका दूसरा साथी महिला के साथ हो रही घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड करने लगा.
रेप के बाद महिला की स्थिति गंभीर
घटना के बाद दोनों फरार हो गए. वहीं, महिला की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. महिला की हालत देख तुरंत 112 पर कॉल किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घरवालों की मदद से पीड़िता को अस्पताल में एडमिट करवाया. फिलहाल, पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाशी कर रही है. कुछ लोग इसे जमीनी विवाद का भी मामला बता रहे हैं.