Bihar: मां ने कर डाला अपनी ही नाबालिग बेटी का सौदा, दो महीनों तक सहती रही दरिंदगी, अब लगा रही न्याय की गुहार

Gaya Crime News: बिहार के गया से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटी को उसकी ही मां ने देह व्यापार के धंधे में जबरन धकेल दिया. उसके साथ करीब दो महीनों तक शारीरिक शोषण होता रहा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gaya rape Case

Gaya rape Case Photograph: (social)

Bihar Crime News: बिहार के गया में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में एक महिला पर अपनी ही नाबालिग बेटी से जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की जब इससे मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित नाबालिग के पिता की मौत कुछ महीने पहले ही हो गई थी, जिसके बाद से उसकी सगी मां ने उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया था. हाल इतना बुरा था कि पीड़ित नाबालिग के मना करने के बावजूद उसकी मां जंजीर से बांध कर पिटाई भी करती थी और कई बार उसे नशे की सुई और दवाओं का सेवन करवाने को मजबूर करती थी.

कैसे बची पीड़िता की जान 

पीड़ित नाबालिग अपनी मां के इन जुल्मों से इतनी परेशान हो गई कि वह किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली. इसके बाद वह गांव के ही अन्य महिलाओं के पास पहुंची और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद गांव की महिलाएं उसे लेकर बुनियादगंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. जब इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा घटघटाया. रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग बच्ची गांव के ही एक स्कूल में 8 वीं कक्षा की छात्रा है. आरोप है कि स्कूल की पढ़ाई बंद करवाकर मां और अन्य लोगों ने उसे जबरन देह व्यापार के कुएं में धकेल दिया था.

दो महीने तक होता रहा यौन शोषण

इस संबंध में गया कोर्ट के वकील कुमार रौशन ने मीडिया को बताया की यह बच्ची गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है.  नाबालिग महज 14 साल की है, लेकिन उसकी मां के जिसके साथ नाजायज रिश्ते थे उन्हीं लोगों के साथ मिलकर बच्ची से देह व्यापार करवाने की कोशिश की गई. बच्ची का लगातार दो महीने तक यौन शोषण होता रहा है.

न्याय की गुहार लगाने पहुंची नाबालिग

वकील ने आगे मीडिया को बताया कि जब पुलिस  ने कार्रवाई नहीं कि तो पीड़िता मेरे पास आई. इसके बाद उन्होंने  DGP (बिहार) आईजी गया, और जिले के एसएसपी को आवेदन भेजा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिन दबंगों ने बच्ची के साथ गलत काम किया है वो आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और हम लोगों ने गया कोर्ट में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है., जिसके अब सिर्फ एक्शन का इंतजार है.

Latest gaya News Gaya News state news Bihar Crime News Bihar Bodhgaya News Bodh Gaya News state News in Hindi Bihar News
      
Advertisment