गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र का सियासी गलियारों में एक अलग मुकाम है. यहां कसरौड़ की मां ज्वालामुखी के मंदिर में हर साल हजारों भक्त दर्शन करने आते हैं. यहां की पहली चुनावी में जंग में राजद के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. महावीर प्रसाद चुनाव हार गये थे. दूसरे चुनाव में जनता ने जिसे विधायक चुना वह मंत्री बन गये. विधानसभा चुनाव की आहट मिलते ही नेताओं में चुनावी सुगबुगाहट बढ़ चली है.
यह भी पढ़ें : कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का जानें इस बार का क्या है सियासी माहौल
साल 2015 के चुनाव में गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से जदयू के मदन सहनी ने लोजपा के विनोद सहनी को पराजित किया था. मदन सहनी को 51403 और विनोद सहनी को 37341 वोट मिले थे. मदन सहनी फिलहाल सूबे के खाद्य और आपूर्ति मंत्री हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने अपने सीटिंग विधायक डॉ. इजहार अहमद का पत्ता काटकर बहादुरपुर के विधायक मदन सहनी को यहां महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया था. डॉ. इजहार अहमद ने साल 2010 के चुनाव में राजद के नेता और सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. महावीर प्रसाद को हराया था.
यह भी पढ़ें : महिशी विधानसभा क्षेत्र का 1977 से लेकर 2015 तक का जानें इतिहास
विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या की बात करें तो यहां पर कुल 228697 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 52.85 प्रतिशत हैं. जबकि, महिला 47.15 प्रतिशत हैं. वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव में 120707 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और मतदान किया.
Source : News Nation Bureau