logo-image

चारों दिशाओं में गणपति की धूम, 11 हजार दीपों से जगमगाया राम-जानकी मंदिर

सहरसा के शंकर चौक पर बने राम जानकी मंदिर परिसर को पोखर में 11 हजार दीपों से सजावट की गई.

Updated on: 05 Sep 2022, 03:21 PM

Saharsa:

सहरसा के शंकर चौक पर बने राम जानकी मंदिर परिसर को पोखर में 11 हजार दीपों से सजावट की गई. इतना ही नहीं वाराणसी से आये पंडितों ने शंखनाद करते हुए मां गंगा की आरती की. कार्यक्रम का आयोजन गणेश सेवा मंडल ने किया था. इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. सहरसा के शंकर चौक स्तिथ राम जानकी मंदिर परिसर स्तिथ पोखर में वाराणसी की तर्ज पर 11 हजार दीपक से पूरे पोखर को जगमग किया गया है. 

बनारस के योग्य पंडितों ने गंगा आरती और मंत्रोचारण कर मां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस भक्तिमय दृष्य को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी दस दिनों तक चलने वाली गणपति पूजा उत्सव को लेकर गणेश सेवा मंडल इस बार भी भक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर रखा है.

अब शुक्रवार को गणपति विसर्जन का कार्यक्रम होगा और गणपति विसर्जन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गणेश सेवा मंडल के सभी सदस्य पूरी तरह मुस्तैद हैं और किसी भी तरह की भक्तों को कोई दिक्कत न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.