यहां डाकघरों में मिल रहा है गंगा जल, अब तक बेची जा चुकी हैं 90 हजार बोतलें

पटना शहर के गर्दनीबाग में उपडाकघर का रविवार को उद्घाटन करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारियां दीं.

पटना शहर के गर्दनीबाग में उपडाकघर का रविवार को उद्घाटन करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारियां दीं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
यहां डाकघरों में मिल रहा है गंगा जल, अब तक बेची जा चुकी हैं 90 हजार बोतलें

यहां डाकघरों में मिल रहा है गंगा जल, अब तक बेची जा चुकी हैं 90 हजार बो( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि डाक विभाग गंगोत्री का गंगा जल पूरे देश में पहुंचा रहा है और बिहार के 261 डाकघरों में गंगा जल उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक गंगा जल की 90 हजार बोतलें लोगों को बेची गई हैं. पटना शहर के गर्दनीबाग में उपडाकघर का रविवार को उद्घाटन करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स के जरिए डाक विभाग ने करीब 700 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Fire: बिहार के पीड़ितों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद देगी नीतीश सरकार

केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान हमने आधार से जुड़े गरीबों के बैंक खातों में मनरेगा की राशि, राशन एवं रसोई गैस अनुदान के रूप में सात लाख 50 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी है और बिचौलियों को जाने वाले एक लाख 51 हजार करोड़ रुपये को बचाया है. उन्होंने बिहार के डीबीटी में भी देश में प्रथम स्थान पर होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से मैंने समावेशी डिजिटल विकास में भारत को दुनिया के नक्शे पर पहुंचाया है, उसी प्रकार मेरी अपेक्षा है कि समावेशी वित्तीय संभाग में भी डाक विभाग को दुनिया के उंचे पायदान पर पहुंचाऊं.

रविशंकर प्रसाद ने गर्दनीबाग में उपडाकघर की चर्चा करते हुए कहा कि मैं अपेक्षा करुंगा जो बूढ़े हैं, चलने फिरने में असमर्थ हैं या जिनके बाल बच्चे घर से बाहर हैं, ऐसे घरों की पहचान कर उनके खाते की राशि डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से हमारे डाकघर के डाकिया उनके घर तक पहुंचाएं.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद संजय जायसवाल की गिरफ्तारी के आदेश, इस मामले की जांच में सही मिले आरोप

समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि एक सितंबर 2018 को शुरू की गयी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बिहार परिमंडल में अबतक 16 लाख 18 हजार खाते खोले जा चुके हैं जिसमें 79.25 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं तथा पूरे भारत में दस लाख से ज्याद फंडेड खाते खोलकर बिहार प्रथम स्थान पर है. समारोह को बिहार विधान परिषद के सदस्य रणवीर नंदन, पूर्व सूचना आयुक्त अरुण वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.

Source : भाषा

Bihar Ravi Shankar Prasad post office Patna gangajal
Advertisment