2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है और चुनावी तैयारियों के बीच दल-बदल का खेल भी शुरू हो गया है. बात करें बिहार की तो तमाम पार्टी के कार्यकर्ता अपने नफा-नुकसान के मुताबिक पाला बदलने में लगे हैं. इस रेस में अब शायद पूर्व सांसद आनंद मोहन भी शामिल हो गए हैं. दरअसल, इन दिनों बिहार की राजनीतिक गलियारों में आनंद मोहन के दल-बदल की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आनंद मोहन अपनी पत्नी और बेटे के साथ JDU में शामिल हो सकते हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल शुरू
सूत्रों की मानें तो ये फेरबदल दिवाली के करीब ही देखने को मिल सकता है. हालांकि, इसपर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि मनोज झा को लेकर उनकी RJD से तल्खियां बढ़ गई थी. इन तल्खियों की वजह से ही उनके दल-बदल की खबरें सामने आ रही है. जेल से निकलने के बाद से ही आनंद मोहन राजनीति में एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि वो अपनी दूसरी राजनीति पारी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी JDU में शामिल होने की खबरें प्रदेश का सियासी पारा हाई कर रही है.
सीएम नीतीश पर सहयोगी दल का धोखा देने का लगा आरोप
बीजेपी को इससे बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. जहां बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर सहयोगी RJD को धोखा देने का आरोप लगा रही है. बीजेपी का तो ये भी कहना है कि आनंद मोहन के जेडीयू में जाने से कोई फायदा नहीं होगा. एक तरफ बीजेपी दल-बदल के मुद्दे को भुनाने में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर RJD का दो टूक कहना है कि कोई कहीं भी जाए इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
बीजेपी के आरोपों पर जदयू का पलटवार
वहीं, JDU ने भी बीजेपी के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि आनंद मोहन पार्टी में आएंगे या नहीं, ये फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे. JDU ने साथ ही बीजेपी हम पार्टी के नेता को बीजेपी में शामिल करने पर भी सवाल उठाया. बहरहाल, मामले पर बयानबाजी का दौर तो चलता रहेगा, लेकिन सवाल उठता है कि आनंद मोहन के दल-बदल की खबरों में कितनी सच्चाई है और अगर वाकई में आनंद मोहन JDU में शामिल होते हैं, तो क्या ये चुनाव से पहले RJD और JDU में कलह की वजह बनेगा.
HIGHLIGHTS
- लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल शुरू
- नीतीश पर सहयोगी दल का धोखा देने का लगा आरोप
- बीजेपी के आरोपों पर जदयू का पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand