सीतामढ़ी में 10 अगस्त से गायब युवक की हत्या का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक सुरसंड थाना क्षेत्र के मरूकी गांव के कुमोद राय का पुत्र मुंद्रिका कुमार 10 अगस्त से गायब था. मामले में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब चार नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. आरोपियों की निशानदेही पर गायब मुंद्रिका कुमार का शव भी बरामद कर लिया गया है. शव बरामद होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है. पुलिस के मुताबिक जुए के दौरान हुए विवाद के बाद मुद्रिका की हत्या की गई.
गढ्ढा खोदकर छुपाई लाश
मिली जानकारी के अनुसार बेटे के गायब होने के बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. अपनी शिकायत में लड़के के पिता ने चंदन कुमार, जिलाजित सहनी, बजरंगी सहनी और विद्यानंद राय का नाम लिखा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में चारों ने युवक की हत्या करने की बात कही और शव को मरूकी गांव के सरेह में कीचड़ में गढ्ढा खोदकर छुपाने की जानकारी दी.
जुआ में जीता था रुपये
पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है. युवकों ने बताया कि पांचों दोस्त नेपाल के मरुवाही गांव में शराब पीकर कर घर के लिए मरूकी गांव पहुंचे. फिर गांव में सभी ने गांजा बनाकर पिया और जुआ खेलने लगे. जुआ खेलने के दौरान मुंद्रिका कुमार बाकी चारों से 10-10 हजार रुपये जीत गया था. रुपये ना देने पड़े इसके लिए चारों ने मिलकर अपने दोस्त मुंद्रिका कुमार की हत्या कर दी और शव को छुपा दिया.
HIGHLIGHTS
- जुआ जीतना युवक को पड़ा महंगा
- दोस्तों ने ही मौत के घाट उतारा
- गढ्ढा खोदकर छुपाई लाश
Source : News State Bihar Jharkhand