अगरबत्ती कंपनी में नौकरी देने के नाम पर लोगों से ठगी की गई है. आरोपियों ने ऑफिस भी खोल रखा था जहां लोगों को नौकरी का झांसा दिया जाता था और उनसे पैसे भी वसूले जाते थे. आरोप है कि शातिरों ने नौकरी करने की चाह रखने वाले लोगों से करीब 20 लाख रुपए की ठगी की है. ऐसा करीब 1 हजार लोगों के साथ हुआ है. जब नौकरी देने की बात आई तो उन्होंने शर्त रख दी. जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना में गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है.
9 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी में नौकरी दिलाने की बात थी. इसके लिए गर्दनीबाग थाना के तहत अनीसाबाद गोलंबर के पास रजनीश कंसल्टेंसी के नाम से एक ऑफिस खोला गया था. इसी ऑफिस में पुलिस ने छापेमारी की जहां से 4 महिला स्टाफ समेत 9 शातिरों को गिरफ्तार किया गया.
कई तरह के कागजात हुए बरामद
ऑफिस से पुलिस ने ठगी के शिकार लोगाों के प्रमाणपत्र, दस्तावेज समेत कई तरह के कागजात बरामद किए गए हैं. थानेदार रंजीत कुमार के अनुसार पुलिस के पहुंचने से पहले जालसाजों का सरगना मनीष कुमार मौके से फरार हो गया. जो भागलपुर का रहने वाला था. पुलिस ने वहां से ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली अगरबत्ती के कई पैकेट भी जब्त किए.
नौकरी देने का प्रलोभन दिया गया
पुलिस का दावा है कि इस गिरोह ने आसपास के इलाकों में अगरबत्ती कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर डाटा इंट्री ऑपरेटर, डिलीवरी ब्वाय,रिसेप्शनिस्ट, चपरासी, ऑफिस असिस्टेंट, सुपरवाइजर समेत दूसरे पदों पर भी नौकरी देने का प्रलोभन दिया गया था. इसके लिए इलाके के दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया था.
नौकरी देने के नाम पर ठगी
फॉर्म भरने के नाम पर शुरुआत में हर बेरोजगार व्यक्ति से 200 रुपए लिए गए. फिर इंटरव्यू के नाम पर 1800 लिया गया. साथ मे शर्त रखी गई कि एक सप्ताह में अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में 300 पेज लिखकर जमा करना है. अगर लिखने में कोई गलती हुई या कटिंग हुआ तो नौकरी नहीं मिलेगी. ठगी के इस मामले में हाल में ही गर्दनीबाग थाना एक FIR दर्ज कराई गई थी. जांच करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की.
HIGHLIGHTS
. नौकरी देने के नाम पर ठगी
. 9 शातिर हुए गिरफ्तार
. मास्टरमाइंड अब भी फरार
Source : News State Bihar Jharkhand