/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/26/patnacity-85.jpg)
पटना सिटी हिंसा ( Photo Credit : फाइल फोटो )
पटना सिटी हिंसा मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे एक बार फिर आक्रोश बढ़ सकता है. जेठुली पंचायत में हुई गोलीकांड में मरने वालों की संख्या अब 4 हो गई है. बता दें कि 5 लोगों को गोली लगी थी जिसमें से 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. पीएमसीएच में सभी का इलाज चल रहा था, घायल का नाम चानारिक राय बताया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से शांत हो चुका माहौल एक बार फिर से हिंसक हो सकता है. गोलीकांड में घायल केवल एक ही व्यक्ति अब बचा है जिसका इलाज चल रहा है.
सोमवार को भी एक व्यक्ति की हुई थी मौत
बता दें कि बीते सोमवार को गोलीकांड में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और अब लगभग एक सप्ताह बाद गोलीकांड में एक और मौत हो गई है. इस मौत से धीरे धीरे फिर से लोगों में आक्रोश बढ़ सकता है, ऐसी आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. वहीं, इस मामले में अब तक 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है बाकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोग हैं तनाव में
मंत्री समीर कुमार महासेठ ने पटना के जेठुली में हुए हिंसा पर अजीबो गरीब बयान दिया था. खगड़िया में उन्होंने कहा था कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोग तनाव में हैं. जिस कारण पटना में ऐसी हिंसक वारदात हुई है. अगर बिहार के दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला होता तो शायद ऐसी घटना नहीं होती. उन्होंने कहा था कि पटना हिंसा के बारे में मुझे विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन बिहार के DGP सख्त हैं ,बदमाश बख्शे नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ें : बिहार का आम लड़का बन गया मोस्ट वांटेड अपराधी, पिता के जेल जाने के बाद संभाली कमान
पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद
फतुहा के नदी थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में गोलीबारी की वारदात हुई . इस दौरान कम्युनिटी हॉल में आग लगाई गई. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई. इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोलियां लग गई, जिसमें अब 4 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायलों को PMCH में भर्ती कराया गया था. बता दें कि दो पक्षों में पार्किंग को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद गोलियां चलनी शुरू हो गई थी.
HIGHLIGHTS
- पटना सिटी हिंसा मामले में 4 लोगों की हुई मौत
- बीते सोमवार को गोलीकांड में एक व्यक्ति की हुई थी मौत
- एक बार फिर से हिंसक हो सकता है माहौल
Source : News State Bihar Jharkhand