/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/12/parijan-97.jpg)
रोते - बिलखते परिजन ( Photo Credit : फाइल फोटो )
महाराष्ट्र के ठाणे से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक साथ 7 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें से चार बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. सभी महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करते थे. कुछ दिन पहले ही चारों घर से कामने के लिए निकले थे और अब अचानक उनकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया है. सभी शव को लाने की मांग कर रहे हैं. ये हादसा इतना खतरानक था कि लिफ्ट में सवार कोई भी व्यक्ति नहीं बच पाया सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
बहुमंजिला इमारत में हुआ हादसा
ये हादसे ठाणे के बालकुम इलाके में रुनवाल नाम की एक बहुमंजिला इमारत में हुई है. जहां सभी मजदूरी करने के लिए गये हुए थे. बताया जा रहा है कि नव निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत में रिनोवेशन का काम चल रहा था. इसकी छत पर भी वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था. सभी मजदूर काम खत्म करके नीचे आ रहे थे. तब ही लिफ्ट अचानक खराब हो गई और जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर गई. जिससे सभी की मौत हो गई.
4 सितंबर को ही गए थे कामने के लिए
मृत दो लोग कुछ दिन पहले ही कामने के लिए महाराष्ट्र गये थे. वहीं, एक व्यक्ति की शादी महज चार महीने पहले ही हुई थी. ऐसे में पत्नी का रो - रोकर बुरा हाल है. 4 सितंबर को ही दोनों महाराष्ट्र कमाने के लिए गए थे और उनकी मौत की खबर सामने आने से परिजन कुछ समझ ही नहीं पा रहे हैं. वहीं, मामले को लेकर सीओ अशोक कुमार यादव ने बताया की शव को जल्द ही भेज दिया जायेगा और सरकार की तरफ से हर संभव मुआवजा दिलाया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- एक साथ 7 लोगों की हो गई मौत
- बिहार के समस्तीपुर चार रहने वाले हैं
- लिफ्ट में सवार कोई भी व्यक्ति नहीं बच पाया
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us