Advertisment

बिहार: बेगूसराय में जहरीली शराब ने ली 4 लोगों की जान

शराब पीने के बाद इन चारों को पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद इन्हें रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार: बेगूसराय में जहरीली शराब ने ली 4 लोगों की जान

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

प्रतिबंध के बावजूद बिहार के बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। शराब पीने के बाद इन चारों को पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद इन्हें रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जिला पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इन चारों की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई। बिहार में पांच अप्रैल 2016 को शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे पहले 2017 में भी जहरीली शराब से रोहतास जिले में पांच और वैशाली में तीन लोगों की मौत हुई थी।

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है और किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बेगूसराय के डीएसपी मिथिलेश कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की जांच हो रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किस कारण से हुई।

और पढ़ें: पीएम मोदी से मिलेंगे सेशेल्स के राष्ट्रपति, कई मुद्दों पर बनेगी बात

जानकारी के मुताबिक 4 दोस्त स्टेडियम में बैठकर शराब पी रहे थे जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चारों युवक ने दम तोड़ दिया।

और पढ़ें: नरोदा पाटिया मामला में कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषियों को दस साल की जेल

Source : News Nation Bureau

Bihar Liquor Ban Liquor Prohibition Act
Advertisment
Advertisment
Advertisment