बिहार: सेप्टिक टैंक से गैस रिसने के कारण 4 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

बिहार के सुपौल जिले में बुधवार को एक घर में बने शौचालय के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पंचायत ने सुनाया फरमान : अगर शराब पीकर हुई मौत तो अंतिम संस्‍कार में नहीं पहुंचेगा कोई

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक घर में बने शौचालय के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, सिमरिया गांव निवासी उमेश मंडल के घर में शौचालय के लिए पिछले दिनों सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया गया था।

इसी क्रम में बुधवार को सेंटरिंग खोलने के लिए टैंक में सीढ़ी लगाकर एक-एक कर चार मजदूर उतरे और विषाक्त गैस की चपेट में आने से सभी चारों की मौत हो गई।

एक अन्य मजदूर टैंक के अंदर जाने के क्रम में ही बेहोश हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से किसी तरह बाहर निकाल लिया गया।

त्रिवेणीगंज के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान विश्वबंधु मंडल, राजेश मंडल, उपेन्द्र मंडल और संतोष मंडल के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में बेहोश मजदूर को इलाज के लिए सहरसा भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्ताल भेज दिया गया है।

और पढ़ें: बिहार : रेल पटरी पर मिला पटना के अपर नगर आयुक्त का शव, जांच में जुटी पुलिस

Source : IANS

Gas Leakage septic tank FOUR labour dies Bihar Supaul
      
Advertisment