बिहार के पटना में ट्रैक्टर पलटने से 4 की मौत, 7 घायल

तीन घायलों की हालत गंभीर, घायलों को पटना ऐम्स में कराया भर्ती

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिहार के पटना में ट्रैक्टर पलटने से 4 की मौत, 7 घायल

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर और ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य सात लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, हथियाकंद सराय गांव के कई लोग एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार होकर एक तिलक समारोह में शामिल होने विक्रम थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव जा रहे थे. इसी दौरान सोन नहर, फरीदपुरा के पास ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रॉली सहित सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा पलटा. इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें - शादी के 5 साल बाद भी पति के साथ संबंध नहीं बना पाई महिला, फिर भी बच्ची को जन्म देकर बनी मां

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मृतकों की पहचान ललित मांझी, दिलीप मांझी, मल्लो मांझी और ट्रैक्टर चालक प्रमोद राय के रूप में की गई है. घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Source : IANS

aiims patna Crime News Bihar Bihar Accident Patna
      
Advertisment