Bihar Politics: बीजेपी का कुनबा बढ़ा, इस दिग्गज नेता की बहू ने थामा पार्टी का दामन

Bihar Politics : बिहार में विधानसभा चुनाव आने से पहले सियासी पारा चढ़ गया है. राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक बहल का दौर चल निकला है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Bihar News in Hindi

Bihar News in Hindi Photograph: (Social Media)

Bihar Politics : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. बिहार के क्षेत्रीय दल जेडीयू और आरजेडी के अलावा बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी रण जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक बहसबाजी के साथ ही नेताओं के पाला पदलने का भी दौर शुरू हो गया है. नेता अपनी-अपनी सुविधा और सुरक्षित राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक दल से दूसरे दल में स्विच कर रहे हैं. इस बीच बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- पानी की बोतल बन सकती है हादसे की वजह, कार चलाते समय रखें इस बात का ध्यान

दिग्गज नेता की बहू ने थामा बीजेपी का दामन

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद पीताम्बर पासवान की बहू प्रीति राज ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. प्रीति राज का बीजेपी में जाना आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, प्रीति राज के बीजेपी में शामिल होने पर भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित बीजेपी का परिवार जनता के कल्याण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बीजेपी की विचारधारा में आस्था रखता है, उसका हम दिल से स्वागत करते हैं. प्रीति राज ने गुरुवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. यहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रीति राज को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

यह खबर भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana 23th Installment : खाते में नहीं आई लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त, करें ये काम

बिहार में सियासी पारा पीक पर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव करीब आते ही राज्य में सियासी माहौल तेज हो गया है. सत्ताधारी दल जेडीयू और विपक्षी दल आरजेडी लगातार अपना समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा राजनीतिक लिहाज से बिहार हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. खासकर पिछले कुछ सालों से बिहार में राजनीतिक उठापटक ज्यादा देखने देखने को मिला है. 

bihar assembly election 2025 Latest Bihar News in Hindi bihar-news-in-hindi Bihar News bihar politics latest news bihar politics news Bihar Politics News Today Bihar Politics BJP Bihar Politics
      
Advertisment