बीजेपी दफ्तर के बाहर पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने खोल दी प्‍याज की दुकान

बिहार की राजधानी पटना में पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने विरोध स्‍वरूप बीजेपी कार्यालय के बाहर प्‍याज की दुकान खोल ली. पप्‍पू यादव ने इस दौरान 35 प्रति किलो की दर से प्‍याज बेचे.

बिहार की राजधानी पटना में पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने विरोध स्‍वरूप बीजेपी कार्यालय के बाहर प्‍याज की दुकान खोल ली. पप्‍पू यादव ने इस दौरान 35 प्रति किलो की दर से प्‍याज बेचे.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Former MP Pappu Yadav

बीजेपी दफ्तर के बाहर पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने खोल दी प्‍याज की दुकान( Photo Credit : NewsState)

प्‍याज की महंगाई से जनता परेशान है. विपक्षी दल मोदी सरकार पर प्‍याज की कीमतों को लेकर हमलावर हैं. अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने विरोध स्‍वरूप बीजेपी कार्यालय के बाहर प्‍याज की दुकान खोल ली. पप्‍पू यादव ने इस दौरान 35 प्रति किलो की दर से प्‍याज बेचे. कुछ दिनों पहले बिस्कोमान ने भी 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज़ बेचा था. हालांकि राज्‍य सरकार से अनबन के बाद बिस्‍कोमान ने इस सुविधा को बंद कर दिया था. अब पप्पू यादव सरकार से पूछ रहे हैं कि अगर मैं 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्‍याज बेच सकता हूं तो सरकार क्‍यों नहीं बेच सकती.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पिअजवा अनार हो गईल बा, प्याज की महंगाई को लेकर लालू यादव ने बोला हमला

पप्‍पू यादव से पहले राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी जेल में रहते हुए ट्विटर पर प्‍याज की महंगाई को लेकर केंद्र और राज्‍य सरकारों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, 'मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर..पिअजवा अनार हो गईल बा.'

यह भी पढ़ें : पटना में हेलमेट लगाकर प्याज बेच रहे अधिकारी, जानिए क्या है पूरा मामला

वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्याज की महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'आप कैसे राष्ट्रवादी हैं जी ? क्या देशहित में बीजेपी के लिए 100 रुपये किलो प्याज नहीं खा सकते ? 100 रुपये प्रति किलो प्याज = मास्टरस्ट्रोक.'

Source : रजनीश सिन्‍हा

Bihar Pappu Yadav bjp-office Inflation onion
      
Advertisment